उज्जैन। जिले से 50 किलोमीटर दूर नागदा तहसील से एक सीसीटीवी वायरल हो रहा है, जिसमें आवारा पशु का आतंक दिखाई दे रहा है. घर के बाहर बच्चे पर आवारा पशु ने हमला कर दिया. 14 सेकेंड का ये वीडियो दिल को दहला देने वाली है, जिसमें एक सांड 4 साल की मासूम को अपने सींग में फंसाकर हवा में उछाला फिर सींग से ही उसे सड़क पर पटक दिया(Ujjain bull attack on child). गनीमत ये रही की बच्ची गंभीर रूप से घायल नहीं हुई है. ये पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है.
सांड ने मासूम को पटका: उज्जैन के नागदा तहसील में रविवार शाम को गुलाब बाई कॉलोनी गली नंबर 3 में 4 साल की मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान एक सांड ने बच्ची पर हमला कर दिया. सांड ने अपने सींग से उठा कर पटक दिया, जिसकी वजह से बच्ची के सिर में सूजन आ गई. बच्ची शाम 5 बजे खेल कर घर में आ रही थी. इतने में दूसरी ओर से आ रहे सांड ने उस पर हमला कर दिया. हमले का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है(Ujjain girl playing outside house attack by bull). कई बार आवारा पशुओं को लेकर लोगों ने नगर पालिका में शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
Video Viral खंडवा में आवारा सांड का आतंक, बुर्जुग महिला को हवा में उछालकर पटका
सांड के हमले से कई लोग हुए हैं घायल: ये कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी 2 दिसंबर 2021 को नागदा शहर की दयानंद कॉलोनी निवासी शोभा पत्नी पुरुषोत्तम देशमुख उम्र 70 साल शनिवार देर शाम घर के बाहर बैठी थी. अचानक आए सांड को देख महिला घर में जाने लगी. महिला दरवाजे पर जैसे ही पहुंची सांड ने महिला पर सींग से हमला कर पटक दिया था. हमले में महिला घायल हो गई थी. उसके सिर और कमर पर चोट आई थी. दूसरी घटना जुलाई माह की है, जब रात के समय कोटा फाटक क्षेत्र में एक नमकीन व्यापारी की दुकान के सामने दो सांड आपस में लड़ते हुए दुकान में घुस गए थे. गनीमत रही थी कि उस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था. अब यह तीसरी घटना है, जहां सांड ने बच्ची पर हमला किया.