उज्जैन। शहर के थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत हरी फाटक ब्रिज से गदापुलिया की तरफ उतरने वाले मार्ग पर 2 कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसमें दो कार सवार घायल हुए हैं. फिलहाल लोगों की मदद से दोनों ही घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया है, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है. दोनों की तरफ से पुलिस में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
दो कार में भिड़ंत: उज्जैन शहर में दो कार आपस में टकरा गईं, जिसमें दोनों चालक बूरी तरह से घायल हो गए हैं. बता दें कि इंदौर की ओर से आ रही गाड़ी में इंदौर मंडी बोर्ड के जॉइंट डायरेक्टर महेंद्र सिंह बैठे हुए थे जिन्हें सर में चोट लगी है. वहीं दूसरी ओर उज्जैन की गाड़ी में ड्राइवर को चोट आई है. गाड़ी में सवार सुधीर सोनी ने बताया कि वे शहर के महानंद नगर निवासी हैं, घर जाते समय रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी की वजह से ये हादसा हुआ.
ये भी खबरें पढ़ें... |
आए दिन होते हैं हादसे: इस रास्ते पर आए दिन हादसे होते हैं. यहीं से श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर भी जाते हैं, जिसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमराई रहती है. इंदौर, देवास और रेल के मार्ग से होकर आने वाले श्रद्धालु भी इसी रास्ते से महाकालेश्वर मंदिर पहुंचते हैं. ऐसे में यहां पर श्रद्धालु की अधिक संख्या बढ़ जाने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है.