उज्जैन। चीन के वुहान शहर से जन्मा कोरोना वायरस ने दुनिया भर में तबाही मचा रखी है. इससे मध्यप्रदेश भी अछूता नहीं है. मध्यप्रदेश में छह सौ से ज्यादा लोगों को अपनी जद में लेने वाला कोरोना वायरस 50 जानें भी ले चुका है. इसी बीच उज्जैन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकज में एक से 15 मार्च तक तबलीगी-ए-जमात में हिस्सा लेने के लिए उज्जैन से पहुंचे दो लोगों को पुलिस ने खोज निकाला है. ये दोनों अब तक अपनी जानकारी छिपा रहे थे.
हालांकि जानकारी लगते हुए पुलिस प्रशासन की टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को घर में क्वॉरेंटाइन कर दिया. पुलिस ने लोगों की तलाश पिछले कई दिनों से कर रही थी. एक शख्स कोटा मुहल्ला जबकि दूसरा केड़ी गेट के पास रहने वाला बताया गया है. दोनों 7,8 और 9 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में हुई तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद 11 मार्च को उज्जैन वापस लौटे थे.
हैरानी की बात ये कि केंद्र से लेकर प्रदेश सरकारें तबलीगी जमात से जुड़े लोगों से सामने आने की अपील कर रही हैं. इसके बाद भी ये दोनों अपनी जानकारी छिपाए हुए थे. सीएसपी कोतवाली पल्लवी शुक्ला के मुताबिक पुलिस को इनपुट प्राप्त हुआ था कि ये दोनों दिल्ली में हुई तबलीगी जमात की मरकज में शामिल होकर आए हैं, जिसके बाद दोनों को खोजा गया और अब उन्हें क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है.