उज्जैन। भैरवगढ़ स्थित साडू माता मंदिर के पास जैसलमेर से लौटे मजदूरों को रात में ट्रक ने रौंदा दिया, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया है. घटना बीती रात करीब 3 बजे की है. फिलहाल पुलिस ट्रक को जब्त कर लिया है, ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
मृतकों में मोहनपुरा निवासी 65 साल के विक्रम सिंह और उनकी पत्नी के अलावा 55 साल के बद्रीलाल बंजारा शामिल हैं. बताया जा रहा है, ट्रक मैदा लेकर जा रहा था और घटना के समय उसकी रफ्तार अधिक थी, जिस कारण घटना हुई.
मोहनपुरा गांव में रहने वाले 12 मजदूर जैसलमेर से लौटे थे. वहां से आने के बाद मजदूरों ने जब घर जाने के लिए गांव में प्रवेश करना चाहा, तो ग्रामीणों ने उन्हें बगैर कोरोना जांच के गांव में घुसने से रोक दिया. इसके बाद यह सभी मजदूर वहां से पैदल ही मेडिकल कॉलेज जांच के लिए पहुंचे थे. संभवत वहां से देर रात लौटने के बाद ये भैरवगढ़ स्थित साडू माता मंदिर के पास सड़क किनारे सो गए थे.