उज्जैन। आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस जवान नौतपा की भीषण गर्मी में ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में इन जवानों को मानसिक तनाव के साथ ही कमजोरी भी महसूस हो रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए उज्जैन पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर लगातार आध्यात्मिक कैंप लगाए जा रहे हैं. बुधवार को दोपहर में आर्ट आफ लिविंग संस्था द्वारा भौतिक, मानसिक, भावात्मक एवं सामाजिक तंदुरुस्ती व तनाव निष्कासन के लिए एक कैंप लगाया गया.
![Training given by the Art of Living institution at ujjain Police Control Room](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ujn-mehidpur-01-pkg-polies-art-off-living-10154_27052020182233_2705f_1590583953_859.jpg)
इस कैंप में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी, क्राइम एडिशनल एसपी प्रमोद सोनकर, एडिशनल एसपी अमरिंदर सिंह, आकाश भूरिया, अंतर सिंह कनेश, निरीक्षक रवि चौबे व आरक्षक दिनेश द्विवेदी सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहा. यहां प्रशिक्षकों ने पुलिस अधिकारी व जवानों को कई प्रकार की व्यायाम भी बताए. गौरतलब है कि इससे पहले भी पुलिस अधीक्षक द्वारा धर्मगुरु उमेश नाथ महाराज के भी प्रवचन का आयोजन किया था.