उज्जैन। तिरुपति मंदिर की तर्ज पर अब महाकाल मंदिर में भी दर्शन के लिए 15 दिन पहले ऑनलाइन टिकट उपलब्ध होंगे. महाकाल मंदिर समिति स्मार्ट सिटी कंपनी के साथ मिलकर जल्द ही तिरुपति मंदिर की तर्ज पर दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए क्यूआरकोड की व्यवस्था करने जा रही है. इसके तहत श्रद्धालु अपने समय के अनुसार दर्शन के लिए टोकन निकलवा सकते हैं, जिससे मंदिर के दर्शन के लिए तारीख और समय दोनों श्रद्धालु के पास पहुंच जाएंगे.
स्मार्ट सिटी कंपनी के विशेषज्ञ दर्शनार्थियों की संख्या का सर्वे कर रहे हैं. ऑनलाइन बुकिंग के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करने के साथ ही कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. ऐसे श्रद्धालुओं के लिए अलग काउंटर और गेट होगा.
इस तरह बुक होगा ऑनलाइन टिकट
महाकाल मंदिर प्रबंधक समिति प्रशासक अवधेश शर्मा ने बताया कि सर्वे हो जाने से श्रद्धालुओं का डाटा आ जाएगा. इससे समय तय करने में सुविधा होगी. दर्शनार्थी 15 दिन पहले मंदिर के एप या वेबसाइट ''महाकालेश्वर डॉग एनआईसी डॉट इन'' पर 250 रुपए में दर्शन टिकट बुक करा पाएंगे, जिसके बाद उनका टिकट जेनरेट होगा. इस पर क्यूआर कोड भी रहेगा. इस पर दर्शन का समय और गेट नंबर भी होगा.