ETV Bharat / state

पुलिया पार करते वक्त बही कार, दो अध्यापिका समेत तीन लोगों की मौत, चालक की लापरवाही से हुआ हादसा - पुलिया

उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील में शासकीय स्कूल में झंडा वंदन कर लौट रही दो अध्यापिका कार समेत पानी के तेज बहाव में बह गई, जिससे चालक समेत तीनों की मौत हो गई

पूलिया में डूबने से 3 लोग उतरे मौत के घाट
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 3:22 PM IST

उज्जैन। बुधरवार को पूरा देश जहां आजादी के जश्न में डूबा हुआ था, वहीं जिले के महिदपुर तहसील में स्थित बारखेडा गांव के शासकीय स्कूल में झंडा वंदन कर लौट रही दो अध्यापिकाओं कि मौत कार समेत बहने से हो गई

पुलिया में कार के डूबने से हुई 3 लोगों की माैत

दरअसल स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोनों टीचर कार से लौट रहीं थी. लेकिन देर रात तक वे घर नही पहुंची थी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. काफी मशक्कत के बाद पुलिया से कुछ ही दूर पर कार बरामद क ली गई. तीनों का शव कार के अंदर से निकाला गया. माना जा रहा है कि पुलिया में तेज बहाव के चलते कार पानी में बह गई, जिस वजह से ये दुर्घटना हो गई.

उज्जैन। बुधरवार को पूरा देश जहां आजादी के जश्न में डूबा हुआ था, वहीं जिले के महिदपुर तहसील में स्थित बारखेडा गांव के शासकीय स्कूल में झंडा वंदन कर लौट रही दो अध्यापिकाओं कि मौत कार समेत बहने से हो गई

पुलिया में कार के डूबने से हुई 3 लोगों की माैत

दरअसल स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोनों टीचर कार से लौट रहीं थी. लेकिन देर रात तक वे घर नही पहुंची थी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. काफी मशक्कत के बाद पुलिया से कुछ ही दूर पर कार बरामद क ली गई. तीनों का शव कार के अंदर से निकाला गया. माना जा रहा है कि पुलिया में तेज बहाव के चलते कार पानी में बह गई, जिस वजह से ये दुर्घटना हो गई.

Intro:एंकर ---उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील स्थित ग्राम बरखेडा बुजुर्ग के शाश्कीय स्कूल में झंडा वंदन के पश्चात दो शिक्षिका अपनी कार से घर जाने के लिए ड्राइवर सहित निकली थी लेकिन वे देर रात तक घर नहीं पहुंची यहां परिजन उन्हें तलाशते रहे इसी बीच प्रशासन और आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें तेज बारिश में उफान पर आए पुलिया के आसपास ढूंढा जहां आज दोनों शिक्षिकाओं सहित ड्राइवर कार में मृत अवस्था में मिले तेज बहाव के चलते हैं कार पानी में बह गई और दोनों शिक्षिकाओं से ड्राइवर की मौत हो गई एक शिक्षिका इंदौर निवासी है
Body:
वीओ: ग्राम बरखेड़ा बुजुर्ग में स्थित शासकीय स्कूल कि 2 शिक्षिकाएं झंडा वंदन करने के पश्चात अपने घर जाने के लिए कार में सवार होके ड्राइवर के साथ निकली थी लेकिन जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की बीच रास्ते में पुलिया से ऊपर बह रहे नाले के आसपास प्रशासन ने शंका होने पर तलाश की तो 22 घंटे बाद कार और ड्राइवर सहित दोनों शिक्षिकाओं की लाश बरामद हुई Conclusion:हिला शिक्षिकाएं बरखेड़ा बुजुर्ग स्कूल में झंडा वंदन के पश्चात मिठाई वितरण करने के बाद करीब दस बजे वापसी के लिए गांव से निकली थी। जिसमे शैलजा पारखी तिलक नगर इंदौर, तथा नीता शेल्को उज्जैन दोनों ही ड्रायवर के साथ निकली थी। एक मेडम ओर जो महिदपुर में ही निवास करती है प्रियांशी तोमर भी साथ मे ही निकली थी। प्रियांशी मोटर सायकिल से थी जो महिदपुर पहुंच चुकी थी लेकिन उक्त दोनों शिक्षिकाओं का कोई पता नही चल पा रहा था जहां आज काफा खोजबीन के बाद दोनों शिक्षिकाओं के शव बरामद हुए साथ ही ड्रायवर का भी शव कार से मिला कार पानी के तेज बहाव में बह गई थी ।जहां आज करीब 3 किलोमीटर दूर से निकाला गया ।
बाइट राकेश मीणा हेड कांस्टेबल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.