उज्जैन। माधव नगर के गणेशपुरा में चोरों ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने की कोशिश की है. चोरों ने पहले एटीएम मशीन को उखाड़ने की कोशिश की, लेकिन जब वो कामयाब नहीं हुए तो बौखलाहट में गैस क़टर से एटीएम को काटने की कोशिश भी की.
गैस कटर से काटने के दौरान एटीएम में आग भी लग गयी, जिसके बाद चोरों को खाली हाथ ही लौटाना पड़ा. चोरों की यह करतूत एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
गणेशपुरा में लोगों ने एसबीआई के एटीएम में हुए तोड़फोड़ के बारे में माधव नगर थाना को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है.