उज्जैन। देवास गेट के सामाजिक न्याय परिसर स्थित मायापति हनुमान मंदिर में अज्ञात बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर मंदिर में रखे दान पेटी से पैसे चोरी कर फरार हो गया है. घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
उज्जैन सामाजिक न्याय परिषद स्थित मायावती हनुमान मंदिर में इस साल की दूसरी और अभी तक की चौथी चोरी की वारदात हुई है. बीती रात बदमाश ने मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़कर दान पेटी से हजारों रुपए की चोरी कर ली. यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक चोरी करता नजर आ रहा है.
सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे, तब उन्हें चोरी की घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने थाने में चोरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुजारी गणेश राय का कहना है कि मंदिर में जनवरी में भी चोरी हो चुकी है. जिसमें बदमाश दान पेटी से पैसे निकाल कर ले गए थे. अब तक मंदिर में चार बार चोरी की वारदात हो चुकी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.