उज्जैन। उपद्रवियों द्वारा दिल्ली में हिंसा फैलाने के बाद उज्जैन की चिमनगंज मंडी में दिन भर किसानों का अनाज तोलने वाले मंडी तुलावटियों ने आज विरोध प्रदर्शन किया और उपद्रवियों का पुतला जलाया. तुलावटी केंद्र सरकार के नए किसान बिल का समर्थन भी करते हैं. इनका साफ तौर पर कहना है कि नए बिल में भले ही किसानों को अपना अनाज बेचने की कहीं भी छूट दी गई हो, इससे किसानों को तो फायदा ही मिलेगा.
मंडी चुनाव अध्यक्ष शरद कुमार परिहार ने मीडिया से चर्चा कर कहा कि आज हमने दिल्ली में राष्ट्र द्रोहियों द्वारा किये गए झंडे के अपमान को लेकर विरोध जताया है. सरकार से मांग की है कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा दी जाए.