ETV Bharat / state

पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा , नाबालिग निकला अपने गुरु का कातिल - Minor killed

उज्जैन के तराना थाना क्षेत्र में हुई एक युवक की हत्या का घुलासा करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि, मृतक ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी.

The minor had killed his master in ujjain
नाबालिक ने की थी अपने गुरु की हत्या
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 7:21 PM IST

उज्जैन। जिले के तराना थाना क्षेत्र में पिछले माह हुए कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने बताया कि, आरोपी के मुताबिक मृतक उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश कर रहा था. जिससे डरकर आरोपी ने पहले उसे धक्का मारा, फिर शिकायत के डर से पत्थर से कुचलकर अपने गुरु की हत्या कर दी. पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एसपी आकाश भूरिया ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

मामले की जांच के लिए बनाई गई थी टीम

दरअसल, हनुमान टेकरी के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी. मृतक को पत्थर से कुचलकर मारा गया था. ऐसे में उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. साथ ही मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी अशोक शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने मामले की जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त तराना के जवाहर मार्ग निवासी सुरेंद्र के रूप में की. जांच आगे बढ़ी और पुलिस ने नाबालिग हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया.

मृतक और आरोपी में गुरु-चेले का रिश्ता था

अपने गुनाह को कबूल करते हुए आरोपी ने बताया कि, मृतक सुरेंद्र को वो गुरु मानता था और गुरु जी कहकर बुलाता था. गुरु जी पूजा-पाठ झाड़-फूंक एवं ताबीज बांधने का काम करते थे. वो अक्सर हनुमान टेकरी जाते थे और उसे भी ले जाते थे. 05 मई को करीब 12 बजे सुरेंद्र हनुमान टेकरी जा रहा था. इसी दौरान उसे वो रास्ते में मिला और बोले कि खाना खाकर हनुमान टेकरी आ जाना. जिसके चलते वो घर से खाना खाकर पैदल 1 बजे दिन हनुमान टेकरी पहुंचा. जहां उसके गुरुजी मंदिर के सामने सीड़ियों पर पेड़ के नीचे बैठे मोबाइल में कुछ वीडियो देख रहे थे.

गुरु कर रहा था गलत हरकत करने की कोशिश

जब आरोपी पहुंचा तो सुरेंद्र उसे भी वीडियो दिखाते हुए गले में हाथ डाला. जिससे आरोपी को लगा कि, वो उसके साथ गलत हरकत कर रहे हैं. इस बाद से आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने सुरेंद्र को तेज से थप्पड़ मारा और धक्का दे दिया. जिससे मृतक के सिर से खून निकलने लगा और वो बेहोश होने लगा. आरोपी को लगा कि, यदि सुरेंद्र को होश आया, तो वे उसकी रिपोर्ट कर देंगे. इस बात की डर से उसने सुरेंद्र की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. मोबाइल को ग्रिड के सामने कचरे के ढेर में फेंककर अपने घर चला गया.

उज्जैन। जिले के तराना थाना क्षेत्र में पिछले माह हुए कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने बताया कि, आरोपी के मुताबिक मृतक उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश कर रहा था. जिससे डरकर आरोपी ने पहले उसे धक्का मारा, फिर शिकायत के डर से पत्थर से कुचलकर अपने गुरु की हत्या कर दी. पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एसपी आकाश भूरिया ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

मामले की जांच के लिए बनाई गई थी टीम

दरअसल, हनुमान टेकरी के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी. मृतक को पत्थर से कुचलकर मारा गया था. ऐसे में उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. साथ ही मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी अशोक शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने मामले की जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त तराना के जवाहर मार्ग निवासी सुरेंद्र के रूप में की. जांच आगे बढ़ी और पुलिस ने नाबालिग हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया.

मृतक और आरोपी में गुरु-चेले का रिश्ता था

अपने गुनाह को कबूल करते हुए आरोपी ने बताया कि, मृतक सुरेंद्र को वो गुरु मानता था और गुरु जी कहकर बुलाता था. गुरु जी पूजा-पाठ झाड़-फूंक एवं ताबीज बांधने का काम करते थे. वो अक्सर हनुमान टेकरी जाते थे और उसे भी ले जाते थे. 05 मई को करीब 12 बजे सुरेंद्र हनुमान टेकरी जा रहा था. इसी दौरान उसे वो रास्ते में मिला और बोले कि खाना खाकर हनुमान टेकरी आ जाना. जिसके चलते वो घर से खाना खाकर पैदल 1 बजे दिन हनुमान टेकरी पहुंचा. जहां उसके गुरुजी मंदिर के सामने सीड़ियों पर पेड़ के नीचे बैठे मोबाइल में कुछ वीडियो देख रहे थे.

गुरु कर रहा था गलत हरकत करने की कोशिश

जब आरोपी पहुंचा तो सुरेंद्र उसे भी वीडियो दिखाते हुए गले में हाथ डाला. जिससे आरोपी को लगा कि, वो उसके साथ गलत हरकत कर रहे हैं. इस बाद से आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने सुरेंद्र को तेज से थप्पड़ मारा और धक्का दे दिया. जिससे मृतक के सिर से खून निकलने लगा और वो बेहोश होने लगा. आरोपी को लगा कि, यदि सुरेंद्र को होश आया, तो वे उसकी रिपोर्ट कर देंगे. इस बात की डर से उसने सुरेंद्र की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. मोबाइल को ग्रिड के सामने कचरे के ढेर में फेंककर अपने घर चला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.