उज्जैन । प्रदेश में हो रही बारिश के चलते आए दिन किसी ना किसी क्षेत्र में बाढ़ की खबर आ जाती है. उज्जैन देवास और इंदौर जिले के अलग अलग क्षेत्रों में भी बाढ़ के हालात बन गए है. उज्जैन जिले के पास चिंतामन जवासिया में नाले पर बहते पानी को पार करने की कोशिश में युवक बह गया, लेकिन युवक ने बढ़ी मुश्किल से तैरकर अपनी जान बचा ली.
नाले में बहा युवक, मुश्किल से बची जान - क्षिप्रा नदी
उज्जैन जिले के पास चिंतामन जवासिया में नाले को पार कर रहा युवक बह गया, गनीमत रही की युवक ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लगातार हो रही बारिश के चलते क्षिप्रा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया, जिस कारण घाट पर बने मंदिर डूब गए.
नाले में बहा युवक
उज्जैन । प्रदेश में हो रही बारिश के चलते आए दिन किसी ना किसी क्षेत्र में बाढ़ की खबर आ जाती है. उज्जैन देवास और इंदौर जिले के अलग अलग क्षेत्रों में भी बाढ़ के हालात बन गए है. उज्जैन जिले के पास चिंतामन जवासिया में नाले पर बहते पानी को पार करने की कोशिश में युवक बह गया, लेकिन युवक ने बढ़ी मुश्किल से तैरकर अपनी जान बचा ली.
Intro:उज्जैन के पास चिंतामन जवासिया में पुलिया पर बहते पानी कर रहा एक युवक बह गया ,Body:उज्जैन देवास और इंदौर जिले के अलग अलग क्षेत्रो में में हो रही लगातार बारिश इधर उज्जैन के पास चिंतामन जवासिया में पुलिया पर बहते पानी कर रहा एक युवक बह गया , लेकिन युवक ने बमुश्किल तेर कर अपनी जान बचायी है।वही तेज बारिश के चलते शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा शिप्रा नदी के घाट पर बने छोटे मंदिर डूबे ,
Conclusion:उज्जैन के पास चिंतामन जवासिया में नाले के ऊपर से बहते पानी को पार करने की कोशिश में एक युवक का बाइक पर से बेलेंस बिगडा और वह बह गया लेकिन गनीमत ये रही की यवक तैरना जानता था जिसके कारण उसकी जान बच गयी।
इधर उज्जैन में दिनों से रुक बारिश का दौर है वंही आसपास के इलाको में हो रही लगातार बारिश के बाद शिप्रा नदी इस्थित रामघाट जलमग्न हो गए है कई बड़े छोटे मंदिर आज फिर डूबे आये है
वहीं शिप्रा नदी के छोटे पुल पर करीब 2 फीट पानी ऊपर बह रहा है इस वर्ष दो से तीन बार शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ चुका है अच्छी बारिश के कारण शिप्रा नदी के छोटा पुल फिर डूब गया है सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन पुल के दोनों ओर बैरिकेट्स लगाकर रास्ता बंद किया है अच्छी बारिश के कारण उज्जैन का गंभीर डेम भी फुल हो चुका है
Conclusion:उज्जैन के पास चिंतामन जवासिया में नाले के ऊपर से बहते पानी को पार करने की कोशिश में एक युवक का बाइक पर से बेलेंस बिगडा और वह बह गया लेकिन गनीमत ये रही की यवक तैरना जानता था जिसके कारण उसकी जान बच गयी।
इधर उज्जैन में दिनों से रुक बारिश का दौर है वंही आसपास के इलाको में हो रही लगातार बारिश के बाद शिप्रा नदी इस्थित रामघाट जलमग्न हो गए है कई बड़े छोटे मंदिर आज फिर डूबे आये है
वहीं शिप्रा नदी के छोटे पुल पर करीब 2 फीट पानी ऊपर बह रहा है इस वर्ष दो से तीन बार शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ चुका है अच्छी बारिश के कारण शिप्रा नदी के छोटा पुल फिर डूब गया है सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन पुल के दोनों ओर बैरिकेट्स लगाकर रास्ता बंद किया है अच्छी बारिश के कारण उज्जैन का गंभीर डेम भी फुल हो चुका है
Last Updated : Aug 28, 2019, 11:29 AM IST