ETV Bharat / state

उज्जैन के विशी ने किया नाम रोशन, भूटान से लेकर आया 'गोल्ड' - बधाई

भूटान में आयोजित इंडो भूटान गेम्स प्रतियोगिता में शहर के विशी सिंह गांधी ने भूटान के खिलाडी़ को हराकर गोल्ड मेडल जीता. विशी सिंह गांधी ने भूटान के खिलाडी़ को जूडो कराटे में हराकर 85 किलोग्राम में गोल्ड मेडल प्राप्त किया.

उज्जैन के विशी ने किया नाम रोशन
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 11:09 PM IST

उज्जैन। शहर के होनहार खिलाडी़ ने भूटान में आयोजित जूडो कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है. भूटान में आयोजित इंडो भूटान गेम्स प्रतियोगिता में शहर के विशी सिंह गांधी ने भूटान के खिलाडी़ को हराकर गोल्ड मेडल जीता.

उज्जैन के विशी ने किया नाम रोशन
भूटान में इंडो भूटान गेम्स प्रतियोगिता 19 से 21 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. जिसमें भारत से 6 लोगों ने प्रतिनिधित्व किया था. प्रतियोगिता भारत और भूटान के बीच थी. जिसमें उज्जैन जिले से महिदपुर के विशी सिंह गांधी ने भूटान के खिलाडी़ को जूडो कराटे में हराकर 85 किलोग्राम में गोल्ड मेडल प्राप्त किया.

विशी ने कोच सागरमल गुप्ता, विकास ग्यारा के निर्देश में सागर में जुडो कराटे की ट्रेनिंग ली. गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही थाईलेंड में जून माह में होने वाली प्रतियोगिता में खेलने का मौका भी मिला है.सभी ने खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय गुरुद्वारा साहब पर अरदास कर एक रैली भी निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गों से होकर तहसील कार्यालय पर पहुंची. एक छोटी सी जगह के खिलाड़ी ने भारत का नाम एशिया में चमकाया है. अगर इन खिलाड़ियों को थोड़ी और सुविधांए मिल जाए तो देश के लिए ओलंपिक तक गोल्ड मेडल ला सकते हैं.

उज्जैन। शहर के होनहार खिलाडी़ ने भूटान में आयोजित जूडो कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है. भूटान में आयोजित इंडो भूटान गेम्स प्रतियोगिता में शहर के विशी सिंह गांधी ने भूटान के खिलाडी़ को हराकर गोल्ड मेडल जीता.

उज्जैन के विशी ने किया नाम रोशन
भूटान में इंडो भूटान गेम्स प्रतियोगिता 19 से 21 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. जिसमें भारत से 6 लोगों ने प्रतिनिधित्व किया था. प्रतियोगिता भारत और भूटान के बीच थी. जिसमें उज्जैन जिले से महिदपुर के विशी सिंह गांधी ने भूटान के खिलाडी़ को जूडो कराटे में हराकर 85 किलोग्राम में गोल्ड मेडल प्राप्त किया.

विशी ने कोच सागरमल गुप्ता, विकास ग्यारा के निर्देश में सागर में जुडो कराटे की ट्रेनिंग ली. गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही थाईलेंड में जून माह में होने वाली प्रतियोगिता में खेलने का मौका भी मिला है.सभी ने खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय गुरुद्वारा साहब पर अरदास कर एक रैली भी निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गों से होकर तहसील कार्यालय पर पहुंची. एक छोटी सी जगह के खिलाड़ी ने भारत का नाम एशिया में चमकाया है. अगर इन खिलाड़ियों को थोड़ी और सुविधांए मिल जाए तो देश के लिए ओलंपिक तक गोल्ड मेडल ला सकते हैं.

Intro:भूटान में आयोजित जुडो कराटे में नगर के विशी सिंह ने गोल्ड मेडल जीत कर किया नगर का नाम रोशन नगर मे निकाली स्वागत रैली
नगर के होनहार खिलाडी ने भूटान में आयोजित जुडो कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर नगर सहित देश प्रदेश का नाम रोशन किया।Body:नगर के होनहार खिलाडी ने भूटान में आयोजित जुडो कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर नगर सहित देश प्रदेश का नाम रोशन किया। इंडो भूटान गेम्स प्रतियोगिता 19 से 21 अप्रेल भूटान में आयोजित की गई थी। जिसमें भारत से 6 लोगों ने प्रतिनिधित्व किया था। प्रतियोगिता भारत व भूटान के बीच थी। जिसमें उज्जैन जिले से महिदपुर के विशीसिंह गांधी ने भूटान के खिलाडी को पराजीत सिनीयर 85 किलोग्राम में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। विशी ने कोच सागरमल गुप्ता, विकास ग्यारा के निर्देश में सागर में जुडो कराटे की ट्रेनिंग ली। गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही थाईलेंड में जून माह में होने वाली प्रतियोगिता में मौका भी मिला। उपलब्धी पर ईष्ट मित्रों और समाजजनों के द्वारा स्थानिय गुरुद्वारा साहब पर अरदास कर एक रैली भी निकाली गई जो की नगर के मुख्य मार्गो से होकर तहसील कार्यालय पर पहुॅची। मार्ग मे जगह जगह पर सामाजिक संगठनों ने पुष्पमालाओं से स्वागत कर बधाई दी।Conclusion:एक छोटी सी जगह के खिलाड़ी ने भारत का नाम एशिया में चमकाया अगर इन खिलाड़ियों को थोड़ी और सुख सुविधा मिल जाए जय देश के लिए ओलंपिक तक के लिए गोल्ड मेडल ला सकते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.