उज्जैन। शहर के नीलगंगा थाना क्षेत्र के अशोकनगर में तंत्र-मंत्र करने वाले बाबा ने 5 साल की नाबालिग को चॉकलेट दिलाने का झांसा दिया और अपने साथ ले जाने लगा. इस दौरान साथ खेल रहे बच्चों ने बालिका के परिजनों को इसकी सूचना दे दी. तत्काल परिजनों ने बालिका को बचाने के लिए शोर मचाया. इसके बाद तांत्रिक बाबा को एक किलोमीटर दूर से रहवासियों की मदद से पकड़ा गया और नीलगंगा पुलिस को सूचना दी.
तांत्रिक को जेल भेजा : डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और बाबा को थाने ले आई. तांत्रिक भी न्यू अशोक नगर का रहने वाला है. तांत्रिक राजेश उर्फ बाबा सोलंकी उम्र 41 वर्षीय है. आसपास के रहवासियों का कहना है कि तांत्रिक की हरकतों से पूरा क्षेत्र परेशान है. नीलगंगा थाना पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ धारा 363-ए का प्रकरण दर्ज किया है. उसे जेल भेज दिया गया है. (Tantrik running away innocent girl) People chased and caught Tantrik) (Over to police after beating)