ETV Bharat / state

Ujjain Crime news : मासूम बच्ची को लेकर भाग रहा था तांत्रिक, लोगों ने पीछाकर पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

उज्जैन में एक तांत्रिक 5 साल की बच्ची को चॉकलेट के बहाने लेकर भाग रहा था. परिजनों के साथ क्षेत्र के लोगों ने उसे एक किमी दूर पीछा कर पकड़ा और पिटाई लगा दी. आरोपी तांत्रिक को पुलिस के हवाले किया गया. (Tantrik running away innocent girl) (People chased and caught Tantrik) (Over to police after beating)

Tantrik running away innocent girl
मासूम बच्ची को लेकर भाग रहा था तांत्रिक
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 3:13 PM IST

उज्जैन। शहर के नीलगंगा थाना क्षेत्र के अशोकनगर में तंत्र-मंत्र करने वाले बाबा ने 5 साल की नाबालिग को चॉकलेट दिलाने का झांसा दिया और अपने साथ ले जाने लगा. इस दौरान साथ खेल रहे बच्चों ने बालिका के परिजनों को इसकी सूचना दे दी. तत्काल परिजनों ने बालिका को बचाने के लिए शोर मचाया. इसके बाद तांत्रिक बाबा को एक किलोमीटर दूर से रहवासियों की मदद से पकड़ा गया और नीलगंगा पुलिस को सूचना दी.

Ujjain Crime news: महाकाल मंदिर जा रहे दो युवकों पर वर्ग विशेष के लोगों ने किया चाकू से हमला, हिन्दूवादी संगठन ने थाना घेरा

तांत्रिक को जेल भेजा : डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और बाबा को थाने ले आई. तांत्रिक भी न्यू अशोक नगर का रहने वाला है. तांत्रिक राजेश उर्फ बाबा सोलंकी उम्र 41 वर्षीय है. आसपास के रहवासियों का कहना है कि तांत्रिक की हरकतों से पूरा क्षेत्र परेशान है. नीलगंगा थाना पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ धारा 363-ए का प्रकरण दर्ज किया है. उसे जेल भेज दिया गया है. (Tantrik running away innocent girl) People chased and caught Tantrik) (Over to police after beating)

उज्जैन। शहर के नीलगंगा थाना क्षेत्र के अशोकनगर में तंत्र-मंत्र करने वाले बाबा ने 5 साल की नाबालिग को चॉकलेट दिलाने का झांसा दिया और अपने साथ ले जाने लगा. इस दौरान साथ खेल रहे बच्चों ने बालिका के परिजनों को इसकी सूचना दे दी. तत्काल परिजनों ने बालिका को बचाने के लिए शोर मचाया. इसके बाद तांत्रिक बाबा को एक किलोमीटर दूर से रहवासियों की मदद से पकड़ा गया और नीलगंगा पुलिस को सूचना दी.

Ujjain Crime news: महाकाल मंदिर जा रहे दो युवकों पर वर्ग विशेष के लोगों ने किया चाकू से हमला, हिन्दूवादी संगठन ने थाना घेरा

तांत्रिक को जेल भेजा : डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और बाबा को थाने ले आई. तांत्रिक भी न्यू अशोक नगर का रहने वाला है. तांत्रिक राजेश उर्फ बाबा सोलंकी उम्र 41 वर्षीय है. आसपास के रहवासियों का कहना है कि तांत्रिक की हरकतों से पूरा क्षेत्र परेशान है. नीलगंगा थाना पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ धारा 363-ए का प्रकरण दर्ज किया है. उसे जेल भेज दिया गया है. (Tantrik running away innocent girl) People chased and caught Tantrik) (Over to police after beating)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.