उज्जैन। जिले के देवास गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में महिला और उसकी बच्ची की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. जिसमें रुम में कोई हलचल नहीं होने पर कर्मचारी ने देखा तो महिला और उसकी बच्ची पलंग पर मृत पड़ी थी ऐसे में उसने तुरंत होटल के मैनेजर और मालिक ने पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर देवास के टीआई और एफएसएल की टीम पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने वहां पड़े इंजेक्शन और सबूतों को इकट्ठा किया और जांच शुरू कर दी है.
इस मामले में पुलिस ने कहा कि होटल के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन रूम से इंजेक्शन और गला दबाने के निशान से मौत का कारण कुछ और लग रहा है. मृतक के कमरे से कुछ इंजेक्शन मिले है. वहीं बच्ची की नाक से झाग आ रहा है. इससे आशंका जताई जा रही है कि इंजेक्शन लगा कर उसकी हत्या की गई है. रूम से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें महिला ने स्वेच्छा से पति और बेटी के साथ जान देने की बात कही है. सुसाइड नोट में महिला ने यह भी लिखा है कि उसने बचपन से बहुत गरीबी देखी है और शादी के बाद उसने पति के साथ खूब सुख पाया, लेकिन पति के भोलेपन का फायदा उठाकर लोगों ने उन्हें धोखा दिया. जिससे उन्होंने पति और बेटी के साथ जान दी है.
रूम में लाश सिर्फ महिला और उसकी 10 साल की बेटी की मिली है, जबकि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के अनुसार मृतक महिला का पति रात में ही होटल से चला गया था. होटल के रिकॉर्ड के मुताबिक मृतक महिला 3 जनवरी शुक्रवार की रात पति और अपनी बेटी को लेकर द्वारकापुरी इंदौर से उज्जैन आए थे और होटल में रुके थे. होटल के रजिस्टर में उसने ऑफिशियल काम से आना लिखा था और बाद में भोपाल की ओर जाना बताया था.