उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से 1 ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के प्रांगण में आम जन के साथ-साथ वीआईपी भक्तों का भी तांता लगा रहा. पिछले दिनों फ्रांस के राजदूत इमेनियुल लेनिन ने बाबा महाकाल के दर्शन किए. गुरुवार को सूरीनाम देश के नई दिल्ली स्थित दूतावास से आशना कन्हाई ने महाकालेश्वर के दर्शन किया. जिसके बाद पुजारी ने मंदिर समिति की तरफ से उन्हें बाबा महाकाल की तस्वीर भेंट की.
सुरीनाम के नई दिल्ली स्थित दूतावास से आशना कन्हाई ने महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए और मंदिर व्यवस्थाओं से प्रसन्न होकर उन्होंने कहा कि काफी वर्षों की प्रतीक्षा के बाद आज भगवान महाकाल के दर्शन कर के में अभिभूत हुई हूं. वही मंदिर के अधिकारी आरके तिवारी ने उन्हें उज्जैनी के अधिपति भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की. वहीं एसडीएम जगदीश मेरे भी इस मौके पर मौजूद रहे.
सहायक प्रशासन अधिकारी आरके तिवारी ने बताया कि मंदिर समिति सभी श्रद्धालुओं का बिना भेदभाव के ध्यान रखता है. यदि किसी का सामान मंदिर प्रांगण में गुम हो जाता है. तो यहां के कर्मचारी भी मंदिर समिति के विश्वास को बढ़ाने में कसर नहीं छोड़ते हैं. जिसका उदाहरण यहां आने वाले कई श्रद्धालुओ की मनोकामनाएं पूर्ण होने पर जमीन ,फसल, पैसा बाबा के चरणों में अर्पण कर जाते हैं.