ETV Bharat / state

बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किल, सोयाबीन की फसल बर्बाद - Ujjain NEWS

उज्जैन में लगातार बारिश होने से सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है. कृषि विभाग के अधिकारी खेतों में जाकर सर्वे कर रहे हैं.

बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किल
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 1:11 PM IST

उज्जैन। घट्टिया और महिदपुर तहसील में सोयाबीन की फसल बर्बाद होने से किसानों के सामने बड़ी संकट खड़ा हो गया है. लगातार बारिश होने की वजह से सोयाबीन की फसल चौपट हो गई है. अधिकारी गांव पहुंचकर बारिश की वजह से किसानों की फसल को हुए नुकसान का सर्वे कर रहे हैं.

बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किल

किसानों का कहना है कि फसल तकरीबन 60 दिन की हो गई है और अभी तक फूल और फली नहीं आई है. वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खेतों में पानी भरा हुआ है और अगर 8 से 10 दिन तेज धूप निकल जाती है तो हो सकता है कि फसल आ जाए.

कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि किसान अगर खेत से भरा हुआ पानी बाहर निकाल दें और फसलों पर कोई अच्छा टॉनिक का छिड़काव करें तो फसल फूल और फली आ सकती है.

उज्जैन। घट्टिया और महिदपुर तहसील में सोयाबीन की फसल बर्बाद होने से किसानों के सामने बड़ी संकट खड़ा हो गया है. लगातार बारिश होने की वजह से सोयाबीन की फसल चौपट हो गई है. अधिकारी गांव पहुंचकर बारिश की वजह से किसानों की फसल को हुए नुकसान का सर्वे कर रहे हैं.

बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किल

किसानों का कहना है कि फसल तकरीबन 60 दिन की हो गई है और अभी तक फूल और फली नहीं आई है. वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खेतों में पानी भरा हुआ है और अगर 8 से 10 दिन तेज धूप निकल जाती है तो हो सकता है कि फसल आ जाए.

कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि किसान अगर खेत से भरा हुआ पानी बाहर निकाल दें और फसलों पर कोई अच्छा टॉनिक का छिड़काव करें तो फसल फूल और फली आ सकती है.

Intro: अन्नदाता ओ की चिंता बढ़ी सोयाबीन की फसल रही बाज सबसे ज्यादा घट्टीया में महिदपुर तहसील में नहीं आ रही सोयाबीन की फसल में फलीBody:
हम बात कर रहे हैं उज्जैन जिले की घट्टीया व महिदपुर तहसील इस बार बारिश तो अच्छी हुई जिससे किसानों के चेहरों पर खुशी थी वही घट्टीया तहसील के गांव इशापुर कालु खेडा रलायती रलायता भैसाखेडी लोरवास घौंसला आसपास के सभी गांव में लगातार बारिश होने के कारण सोयाबीन की फसल बाज रह गई वहीं कृषि वैज्ञानिकों ने गांव पहुंचकर सर्वे कर रहे हैं वहीं किसानों का कहना है कि अब फसल करीबन 60 दिन की हो गई है और अभी तक फल फूल और फल ही नहीं आई है तो अब फल नहीं लग सकता है और वही कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमने घट्टीया व महिदपुर तहसील के कई गांवों में सर्वे किया है जिसमें देखा गया है कि खेतों में पानी भरा हुआ है और अगर 8 से 10 दिन तेज धूप निकल जाती है तो हो सकता है कि 20% से 30 % फसल किसानों को आ जाए Conclusion:वही किसानों को बताए कि अगर खेत में पानी भरा हुआ हो तो उसे खेत से बाहर निकाले और फसलों पर कोई अच्छा टॉनिक का छिडगाव कर जिससे फसल आ सके देखा जाए तो किसानों का हकाई बुवाई से लेकर सोयाबीन अभी तक काफी खर्च हो चुका है अनुमान लगाया जाए तो बीज वह हकाई जुताई का ही पैसा इस सोयाबीन की फसल से नहीं आ सकता और अगर इस पर टानिक पर खर्च करें और 20 %से 30 % सोयाबीन आए तो कैसे करेगा किसान अपना भरण-पोषण

बाईट :- किसान सुनिल शर्मा

बाईट :- वरिष्ट विज्ञानिक एस.के. कोशिक

बाईट :- पुनम शिकावत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.