उज्जैन। घट्टिया और महिदपुर तहसील में सोयाबीन की फसल बर्बाद होने से किसानों के सामने बड़ी संकट खड़ा हो गया है. लगातार बारिश होने की वजह से सोयाबीन की फसल चौपट हो गई है. अधिकारी गांव पहुंचकर बारिश की वजह से किसानों की फसल को हुए नुकसान का सर्वे कर रहे हैं.
किसानों का कहना है कि फसल तकरीबन 60 दिन की हो गई है और अभी तक फूल और फली नहीं आई है. वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खेतों में पानी भरा हुआ है और अगर 8 से 10 दिन तेज धूप निकल जाती है तो हो सकता है कि फसल आ जाए.
कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि किसान अगर खेत से भरा हुआ पानी बाहर निकाल दें और फसलों पर कोई अच्छा टॉनिक का छिड़काव करें तो फसल फूल और फली आ सकती है.