ETV Bharat / state

होटल के कमरे में प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था 62 वर्षीय बुजुर्ग, तभी पहुंच गया बेटा, फिर... - Son caught his father with girlfriend

वरिष्ठ नागरिक हो चुके अपने पिता को जब बेटे ने उसकी प्रेमिका के साथ होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में देखा तो खूब बवाल किया और खूब खरी-खोटी भी सुनाई. बेटा अपने पिता को रंगेहाथ पकड़ने के लिए कई दिनों से पीछा कर रहा था, इस दौरान वह सैकड़ों किलोमीटर सफर भी तय किया और आखिरकार रंगेहाथ दबोच भी लिया और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

Son caught 62 year old father with girlfriend in hotel room
बेटे ने पिता को रंगरेलियां मनाते रंगेहाथ पकड़ा
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 1:53 PM IST

उज्जैन। महाकाल मंदिर के सामने एक होटल में अल सुबह हंगामा शुरू हो गया क्योंकि होटल के कमरे में एक अधेड़ व्यक्ति एक महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा था, उसी दौरान उसका बेटा वहां पहुंच गया और हंगामा करना शुरू कर दिया. रंगरेलियां मना रहे अधेड़ का बेटा उसका घर से निकलने के वक्त से ही पीछा कर रहा था, इस दौरान पिछले दो दिनों तक वह उसी महिला के साथ जयपुर में रहा, फिर ट्रेन से उज्जैन पहुंच गया, बेटा भी उसके पीछे लगा रहा. इस दौरान होटल के कमरे में अपने पिता के साथ अजनबी औरत को देखकर खूब हंगामा किया और जमकर खरी खोटी सुनाई. हंगामा देख होटल संचालक ने बुजुर्ग प्रेमी जोड़ी को होटल से बाहर निकाल दिया.

दमोह शिकस्त के बाद भय में भाजपा! डैमेज कंट्रोल के लिए चार सीटों पर उतारे 17 मंत्री

बेवफाई से परेशान पत्नी ने बेटे को पति के पीछे लगाया

ग्वालियर शहर की रहने वाली महिला अपने पति की बेवफाई और रोजाना के पारवारिक कलह से परेशान थी. इसीलिए शुक्रवार को जब वह घर पर बिना बताये निकला तो पत्नी ने अपने बेटे को पति के पीछे लगा दिया और वह पीछा करते हुए ग्वालियर से जयपुर और फिर मंगलवार सुबह 4 बजे उज्जैन पहुंच गया, जहा बेटे ने अपने पिता को एक महिला के साथ महाकाल मंदिर के सामने स्थित एक होटल में जाते हुए देखा, इसके बाद होटल के कमरे में पहुंचकर बेटे ने पिता और उसकी महिला मित्र के सामने हंगामा कर चेतावनी भी दी.

पिता को प्रेमिका के साथ देख बेटे ने किया बवाल

62 वर्षीय प्रेमी अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ प्रेमिका के पीछे पड़ा रहता है, इसी वजह से घर में विवाद भी होता रहता है, प्रेमी जोड़ा सुबह जयपुर से मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन से 4 बजे उज्जैन पहुंचा, यहीं से बेटे ने दोनों के फोटो-वीडियो बनाना शुरू कर दिया और आखिरकार होटल में दोनों एक कमरे में मिलने के बाद बेटे ने हंगामा कर दिया. हंगामे का वीडियो भी बेटे ने अपने से बनवाया और वायरल कर दिया.

पापा को रंगेहाथ पकड़ने मीलों सफर किया बेटा

बेटे ने बताया कि पापा रोजाना घर पर मम्मी से विवाद करते हैं, मम्मी से साढ़े तेरह लाख रुपए की डिमांड कर तलाक लेने का बोल रहे थे, इस बीच पापा की फेसबुक मित्र के बारे में पता चला जोकि जयपुर एफसीआई में अधिकारी है, जोकि विधवा है, उसके पापा के उस औरत से अवैध संबंध हैं, इसलिए इनका पीछा करते हुए अपने मित्र के साथ पापा को रंगेहाथ पकड़ा है. पिता का पीछा करते हुए ग्वालियर से जयपुर 332 किमी और जयपुर से 514 किमी का सफर तय किया.

एएसपी ने मदद से किया इनकार

सोमवार शाम को ही बेटा उज्जैन पहुंच चुका था, जिसके बाद वह उज्जैन एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह से भी मिला और मदद मांगी, लेकिन मामला ग्वालियर का होने के चलते मदद से इनकार कर दिये. अधेड़ के बारे में ये भी पता चला है कि इससे पहले छिंदवाड़ा में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस से बचाया था.

उज्जैन। महाकाल मंदिर के सामने एक होटल में अल सुबह हंगामा शुरू हो गया क्योंकि होटल के कमरे में एक अधेड़ व्यक्ति एक महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा था, उसी दौरान उसका बेटा वहां पहुंच गया और हंगामा करना शुरू कर दिया. रंगरेलियां मना रहे अधेड़ का बेटा उसका घर से निकलने के वक्त से ही पीछा कर रहा था, इस दौरान पिछले दो दिनों तक वह उसी महिला के साथ जयपुर में रहा, फिर ट्रेन से उज्जैन पहुंच गया, बेटा भी उसके पीछे लगा रहा. इस दौरान होटल के कमरे में अपने पिता के साथ अजनबी औरत को देखकर खूब हंगामा किया और जमकर खरी खोटी सुनाई. हंगामा देख होटल संचालक ने बुजुर्ग प्रेमी जोड़ी को होटल से बाहर निकाल दिया.

दमोह शिकस्त के बाद भय में भाजपा! डैमेज कंट्रोल के लिए चार सीटों पर उतारे 17 मंत्री

बेवफाई से परेशान पत्नी ने बेटे को पति के पीछे लगाया

ग्वालियर शहर की रहने वाली महिला अपने पति की बेवफाई और रोजाना के पारवारिक कलह से परेशान थी. इसीलिए शुक्रवार को जब वह घर पर बिना बताये निकला तो पत्नी ने अपने बेटे को पति के पीछे लगा दिया और वह पीछा करते हुए ग्वालियर से जयपुर और फिर मंगलवार सुबह 4 बजे उज्जैन पहुंच गया, जहा बेटे ने अपने पिता को एक महिला के साथ महाकाल मंदिर के सामने स्थित एक होटल में जाते हुए देखा, इसके बाद होटल के कमरे में पहुंचकर बेटे ने पिता और उसकी महिला मित्र के सामने हंगामा कर चेतावनी भी दी.

पिता को प्रेमिका के साथ देख बेटे ने किया बवाल

62 वर्षीय प्रेमी अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ प्रेमिका के पीछे पड़ा रहता है, इसी वजह से घर में विवाद भी होता रहता है, प्रेमी जोड़ा सुबह जयपुर से मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन से 4 बजे उज्जैन पहुंचा, यहीं से बेटे ने दोनों के फोटो-वीडियो बनाना शुरू कर दिया और आखिरकार होटल में दोनों एक कमरे में मिलने के बाद बेटे ने हंगामा कर दिया. हंगामे का वीडियो भी बेटे ने अपने से बनवाया और वायरल कर दिया.

पापा को रंगेहाथ पकड़ने मीलों सफर किया बेटा

बेटे ने बताया कि पापा रोजाना घर पर मम्मी से विवाद करते हैं, मम्मी से साढ़े तेरह लाख रुपए की डिमांड कर तलाक लेने का बोल रहे थे, इस बीच पापा की फेसबुक मित्र के बारे में पता चला जोकि जयपुर एफसीआई में अधिकारी है, जोकि विधवा है, उसके पापा के उस औरत से अवैध संबंध हैं, इसलिए इनका पीछा करते हुए अपने मित्र के साथ पापा को रंगेहाथ पकड़ा है. पिता का पीछा करते हुए ग्वालियर से जयपुर 332 किमी और जयपुर से 514 किमी का सफर तय किया.

एएसपी ने मदद से किया इनकार

सोमवार शाम को ही बेटा उज्जैन पहुंच चुका था, जिसके बाद वह उज्जैन एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह से भी मिला और मदद मांगी, लेकिन मामला ग्वालियर का होने के चलते मदद से इनकार कर दिये. अधेड़ के बारे में ये भी पता चला है कि इससे पहले छिंदवाड़ा में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस से बचाया था.

Last Updated : Oct 12, 2021, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.