ETV Bharat / state

फेसबुक पर फ्रेंडशिप पड़ी महंगी, महिला ने सिपाही को बनाया 'शिकार' - उज्जैन में आरक्षक का वीडियो वायरल

महिला मित्र ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पुलिस आरक्षक से 11 हजार रुपए ठग लिए. पुलिस आरक्षक ने फर्जी महिला मित्र को पैसे देने से मना कर दिया तो महिला मित्र ने आरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 6:18 PM IST

उज्जैन। सोशल मीडिया पर इन दिनों हनी ट्रैप गैंग सक्रिय है. फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं के नाम से कई फर्जी आईडी बनाई जा चुकी है. इसके माध्यम से अधेड़ उम्र और शासकीय विभाग में कार्यरत लोगों को फसाया जा रहा है. उज्जैन जिले में अभी तक बैंक अधिकारी, पुजारी और बिजनेसमैन हनी ट्रैप का शिकार हो चुके हैं. लेकिन ताजा मामला पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. ऐसे ही ठगों ने उज्जैन पुलिस के एक आरक्षक का वीडियो बना लिया. बताया जा रहा है कि आरक्षक ने शराब के नशे में उक्त वीडियो बनाया है. सूत्रों की माने तो आरक्षक ने अपना वीडियो डिलीट करने के एवज में करीब 11 हजार रुपए बदमाशों के अकाउंट में ट्रांसफर किए है.

  • दोस्ती कर जाल में फसाया

उज्जैन थाने में पदस्थ आरक्षक ने फेसबुक पर महिला से दोस्ती की जिसके बाद लगातार कई दिनों तक चैटिंग की. चैटिंग के दौरान वीडियो चैट शुरू हुई. ये चैट उज्जैन पुलिस के एक आरक्षक को महंगा पड़ गया. दोस्ती के बाद आरक्षक फरेबी महिला के झांसे में आ गया. आरक्षक ने अपना ही अश्लील वीडियो बना लिया. बताया जा रहा है कि आरक्षक ने शराब के नशे में उक्त वीडियो बनाया है. जिसकी शिकायत राज्य साइबर सेल को भी की गई है.

  • हजारों में हुआ सौदा

फर्जी महिला ने वीडियो से दूसरे दिन ही आरक्षक को धमकाना शुरू कर दिया. ब्लैकमेल करने वाली महिला ने आरक्षक से मोटी रकम भी मांगी. इस दौरान दोनों के बीच 11 हजार पर सौदा तय हुआ. आरक्षक के रुपए देने के बाद भी सिलसिला नहीं थमा. जब आरक्षक ने रुपए देना बंद कर दिया तो फर्जी महिला ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल कर दिया.

  • सोशल मीडिया पर रखे सावधानी

सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से फ्रेंडशिप ना करें. किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर तत्काल पुलिस को शिकायत करें. अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से बचे. फेसबुक फ्रेंड से किसी भी प्रकार की वीडियो चैटिंग ना करें. फेसबुक पर किसी को भी अपनी महत्वपूर्ण निजी जानकारियां ना दें.

उज्जैन। सोशल मीडिया पर इन दिनों हनी ट्रैप गैंग सक्रिय है. फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं के नाम से कई फर्जी आईडी बनाई जा चुकी है. इसके माध्यम से अधेड़ उम्र और शासकीय विभाग में कार्यरत लोगों को फसाया जा रहा है. उज्जैन जिले में अभी तक बैंक अधिकारी, पुजारी और बिजनेसमैन हनी ट्रैप का शिकार हो चुके हैं. लेकिन ताजा मामला पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. ऐसे ही ठगों ने उज्जैन पुलिस के एक आरक्षक का वीडियो बना लिया. बताया जा रहा है कि आरक्षक ने शराब के नशे में उक्त वीडियो बनाया है. सूत्रों की माने तो आरक्षक ने अपना वीडियो डिलीट करने के एवज में करीब 11 हजार रुपए बदमाशों के अकाउंट में ट्रांसफर किए है.

  • दोस्ती कर जाल में फसाया

उज्जैन थाने में पदस्थ आरक्षक ने फेसबुक पर महिला से दोस्ती की जिसके बाद लगातार कई दिनों तक चैटिंग की. चैटिंग के दौरान वीडियो चैट शुरू हुई. ये चैट उज्जैन पुलिस के एक आरक्षक को महंगा पड़ गया. दोस्ती के बाद आरक्षक फरेबी महिला के झांसे में आ गया. आरक्षक ने अपना ही अश्लील वीडियो बना लिया. बताया जा रहा है कि आरक्षक ने शराब के नशे में उक्त वीडियो बनाया है. जिसकी शिकायत राज्य साइबर सेल को भी की गई है.

  • हजारों में हुआ सौदा

फर्जी महिला ने वीडियो से दूसरे दिन ही आरक्षक को धमकाना शुरू कर दिया. ब्लैकमेल करने वाली महिला ने आरक्षक से मोटी रकम भी मांगी. इस दौरान दोनों के बीच 11 हजार पर सौदा तय हुआ. आरक्षक के रुपए देने के बाद भी सिलसिला नहीं थमा. जब आरक्षक ने रुपए देना बंद कर दिया तो फर्जी महिला ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल कर दिया.

  • सोशल मीडिया पर रखे सावधानी

सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से फ्रेंडशिप ना करें. किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर तत्काल पुलिस को शिकायत करें. अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से बचे. फेसबुक फ्रेंड से किसी भी प्रकार की वीडियो चैटिंग ना करें. फेसबुक पर किसी को भी अपनी महत्वपूर्ण निजी जानकारियां ना दें.

Last Updated : Feb 12, 2021, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.