उज्जैन। प्रशासन लॉकडाउन का पालन करवाने लगातार प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में जिले में तहसीलदार और थाना प्रभारी ने लोगों से उठक-बैठक लगवाई.
घट्टिया मुख्यालय पर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक समस्त सामग्री और मेडिकल की छूट दे रखी है लेकिन इस समय के बाद भी कुछ लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूमने वालों और बिना मास्क के घर से निकलने वालों को उठक-बैठक लगवाई.
वहीं घट्टिया थाना प्रभारी देवीलाल चौहान और तहसीलदार शिवलाल कनासो शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचे , जहां ग्रामीण भीड़ लगाकर खड़े हुए थे. उन्होंने ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के आदेश दिए.