उज्जैन। मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप शास्त्री के निर्देश पर नगर पालिका ने दुकानों की प्रीमियम राशि जमा नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सहायक लेखाधिकारी दीपक माहोर के नेतृत्व में अभियान चलाया और बकायेदारों की दुकानों को सील कर दिया. इस अवसर पर निकाय कर्मचारी भी मौजूद रहे.
सहायक लेखाधिकारी दीपक माहोर ने बताया कि ये अभियान निरन्तर चलता रहेगा. इस दौरान उन्होंने सभी दुकानदारों से अपनी बकाया प्रीमियम और किराया निर्धारिय समय पर जमा कराने का सहयोग मांगा है. अब तक नगर पालिका ने कुल सात दुाकनों के खिलाफ कार्रवाई कर सील किया है. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
जरूरतमंद बच्चों को दी जायेगी पुस्तक
गीता भवन के अध्यक्ष हरीकिशन मेलवाणी ने बताया कि जो पुस्तकें बच्चों द्वारा दी जायेगी, उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाया जायेगा. अगर विद्यार्थी अपनी पुस्तकों को जरूरतमंद बच्चों को देना चाहते हैं तो वो बंडल बनाकर दे सकते हैं. इससे जरूरतमंद बच्चों को मदद मिलेगी. जिन बच्चों को पुस्तकों की जरूरत होगी, वो बच्चे गीता भवन पर आकर आवेदन करा सकते हैं.