उज्जैन। जिले के खाचरोद के कनवास गांव में आज उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब 12 बच्चों से भरी स्कूली वैन में अचानक आग लग गई और आग लगते देख आसपास खड़े कृषकों ने तुरंत वेन से बच्चों को निकालना शुरू किया और समय रहते सभी 12 बच्चों को सुरक्षित कार से बाहर निकाल लिया लेकिन बच्चों के बैग और कॉपी किताब कार के अंदर ही जलकर खाक हो गए.
आग लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और आसपास खड़े कृषक ने वेन में पहुंचकर बच्चों की तुरंत जान बचा ली जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि खाचरोद थाने में ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वही अभी कुछ दो दिन पहले ही उन्हेल में स्कूली वेन चालक की लापरवाही के चलते नाले में गिर गई थी, जिसके कारण करीब 8 बच्चों को गंभीर चोट आई थी. वही बार-बार इस तरह की घटनाओं के बाद भी प्रशासन ऐसे स्कूलों पर सख्त करते दिखाई नहीं दे रहा है.