उज्जैन। सावन के महीने में सभी शिवालयों और मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. ऐसे में महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त महाकाल के दर्शन करने और सवारी में शामिल होने पहुंचते हैं. सावन के महीने में महाकाल के दर्शन करने के लिए सीएम शिवराज भी परिवार सहित उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले भगवान मंदिर के गर्भ गृह में जाकर पूजन अभिषेक किया. इसके बाद भगवान महाकाल की पालकी का पूजन किया. भगवान महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले. वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी भगवान महाकाल की सवारी में सम्मिलित हुए. यहां पूरे रास्ते शिवराज सिंह चौहान ने जनता का अभिवादन किया.
-
भजन गाओ, खुशियां मनाओ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरे बाबा की सवारी है.. pic.twitter.com/f4quGFNske
">भजन गाओ, खुशियां मनाओ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 24, 2023
मेरे बाबा की सवारी है.. pic.twitter.com/f4quGFNskeभजन गाओ, खुशियां मनाओ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 24, 2023
मेरे बाबा की सवारी है.. pic.twitter.com/f4quGFNske
राजसी ठाठ-बाट के साथ निकले महाकाल: उज्जैन अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकालेश्वर राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले. भगवान महाकाल ने भक्तों को तीन रूपों में दर्शन दिए. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपरिवार सवारी में शामिल हुए. भगवान महाकाल की सवारी जैसे ही महाकाल मंदिर से बाहर निकली तो सबसे पहले पुलिस बैंड द्वारा शिव धुन बजाई गई. साथ ही सशस्त्र बल की टुकड़ियों ने सलामी दी. सवारी में आगे-आगे घोड़ा सवार और भजन मंडल यहां सम्मिलित हुई, इस दौरान उज्जैन नगरी शिवमय नजर आ रही थी. भगवान महाकाल ने अपने भक्तों को तीन रूपों में दर्शन दिए.
यहां पढ़ें... |
महाकाल की सवारी में शामिल हुए सीएम शिवराज: उज्जैन सावन के तीसरे सोमवार पर भगवान महाकालेश्वर पालकी में श्री चन्द्रमोलेश्वर रूप में, हाथी पर श्री मनमहेश के स्वरूप में व बैलगाड़ी में गरुड़ रथ पर श्री शिवतांडव स्वरुप में नगर भ्रमण पर निकले. बाबा महाकाल की सवारी के निकलने के पूर्व सभामंडप में पूजन-अर्चन मुख्य पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया. महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में सीएम ने परिवार सहित श्री चन्द्रमोलेश्वर भगवान का पूजन-अर्चन किया. वहीं पूरे रास्ते भगवान महाकाल ने अपनी प्रजा का हाल जाना. शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सवारी शिप्रा नदी पहुंची. यहां सीएम शिवराज सिंह ने भगवान महाकाल की पालकी का पूजन अभिषेक किया. सीएम ने कहा कि "महाकाल भगवान की कृपा पूरे देश और प्रदेश पर बरसे. सभी कुशल, निरोगी और सुखी रहें और सबका कल्याण हो यही महाकाल से प्रार्थना है."