ETV Bharat / state

माफियाओं के हौसले बुलंद: माइनिंग अधिकारी पर डंपर चढ़ाने की कोशिश - माफियाओं के हौसले बुलंद

उज्जैन में रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंचे माइनिंग इंस्पेक्टर जयदीप नामदेव पर आरोपियों ने डंपर चढ़ाने की कोशिश की. गनीमत रही कि माइनिंग इंस्पेक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई.

Mafias
माफियाओं के हौसले बुलंद
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 1:31 PM IST

उज्जैन। अवैध रेत उत्खनन करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अधिकारियों पर हमला करने से भी नहीं डर रहे है. देर रात शिप्रा नदी पर अवैध उत्खनन की सूचना पर एडीएम माइनिंग इंस्पेक्टर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे औकर कार्रवाई की. इस दौरान ड्राइवर ने माइनिंग इंस्पेक्टर पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की. गनीमत रही कि माइनिंग इंस्पेक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने मौके से डंपर जब्त की है, लेकिन आरोपी फरार हो गया.

माफियाओं के हौसले बुलंद
माइनिंग इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के बाद एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी को सूचना मिली थी कि शिप्रा नदी में रंजीत हनुमान के पीछे वाली जगह पर अवैध रेत उत्खनन हो रहा है. जिस पर एडीएम ने माइनिंग इंस्पेक्टर जयदीप नामदेव और उनकी टीम के साथ साथ पुलिस बल को भी अपने साथ लिया और शिप्रा नदी पर पहुंचे. यहां अवैध उत्खनन करने वाले लोगों ने जैसे ही टीम को देखा सभी भागने लगे. कुछ अपनी अपनी गाड़ियां छोड़कर भाग गए. कुछ डंपर और जेसीबी लेकर भागने में सफल रहे. इस दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर जयदीप ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी ड्राइवर ने इस्पेक्टर पर गाड़ी चलाने का प्रयास किया.

रेत उत्खनन लगी माशिनें जब्त

प्रशासन ने दो रेत से भरे ट्रैक्टर, एक खाली डम्फर एक जेसीबी सहित रेत उत्खनन में काम आने वाली मशीने पाइप को जब्त कर लिया है. पुलिस सभी आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

उज्जैन। अवैध रेत उत्खनन करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अधिकारियों पर हमला करने से भी नहीं डर रहे है. देर रात शिप्रा नदी पर अवैध उत्खनन की सूचना पर एडीएम माइनिंग इंस्पेक्टर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे औकर कार्रवाई की. इस दौरान ड्राइवर ने माइनिंग इंस्पेक्टर पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की. गनीमत रही कि माइनिंग इंस्पेक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने मौके से डंपर जब्त की है, लेकिन आरोपी फरार हो गया.

माफियाओं के हौसले बुलंद
माइनिंग इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के बाद एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी को सूचना मिली थी कि शिप्रा नदी में रंजीत हनुमान के पीछे वाली जगह पर अवैध रेत उत्खनन हो रहा है. जिस पर एडीएम ने माइनिंग इंस्पेक्टर जयदीप नामदेव और उनकी टीम के साथ साथ पुलिस बल को भी अपने साथ लिया और शिप्रा नदी पर पहुंचे. यहां अवैध उत्खनन करने वाले लोगों ने जैसे ही टीम को देखा सभी भागने लगे. कुछ अपनी अपनी गाड़ियां छोड़कर भाग गए. कुछ डंपर और जेसीबी लेकर भागने में सफल रहे. इस दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर जयदीप ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी ड्राइवर ने इस्पेक्टर पर गाड़ी चलाने का प्रयास किया.

रेत उत्खनन लगी माशिनें जब्त

प्रशासन ने दो रेत से भरे ट्रैक्टर, एक खाली डम्फर एक जेसीबी सहित रेत उत्खनन में काम आने वाली मशीने पाइप को जब्त कर लिया है. पुलिस सभी आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.