उज्जैन। जिले की पुलिस ने दो अलग-अलग अपराधों का खुलासा किया है. पहला मामला चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र का है, जिसमें पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश गोलू प्रजापत की हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा मामला नीलगंगा थाना क्षेत्र के परवाना नगर का है, जिसमें पुलिस ने शराब के नशे में तोड़फोड़ करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
दरअसल, एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि, अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसने की बात को लेकर मृतक गोलू प्रजापत के साथ मारपीट की. साथ ही चाकू से उसके सीने और कमर पर कई वार किए, जिससे उसे गंभीर चोटे आईं. उसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु की. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अजहरुद्दीन और इकरार उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है.
वहीं दूसरे मामले में नीलगंगा पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले दो बदमाशों को हिरासत में लिया है. एसएसपी ने बताया कि, सोमवार की शाम आरोपियों ने शराब के नशे में परवाना नगर स्थित कॉलोनी में घरों के बाहर रखे वाहनों में तोड़फोड़ की थी और लोगों में दहशत पैदा करने का प्रयास किया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों आरोपी शराब के नशे में ही थे.