ETV Bharat / state

उज्जैन के अस्पताल में महिला की आत्मा लेने पहुंचे परिजन, जानें फिर क्या हुआ

author img

By

Published : May 6, 2023, 10:57 PM IST

तंत्र-मंत्र की नगरी कहे जानें वाले उज्जैन में शुक्रवार को अजब घटना देखने को मिली. यहां 20 साल पहले मृत महिला की आत्मा लेने उसके परिजन अस्पताल पहुंचे. जाने फिर क्या हुआ.

ujjain news
उज्जैन के अस्पताल में महिला की आत्मा लेने पहुंचे परिजन
उज्जैन के अस्पताल में महिला की आत्मा लेने पहुंचे परिजन

उज्जैन। महाकालेश्वर भगवान महाकाल की नगरी तंत्र क्रिया की नगरी के नाम से भी जानी जाती है. उज्जैन के श्मशानों पर तंत्र क्रियाएं होती है. शुक्रवार को तंत्र क्रिया का एक ऐसा नाजारा देखने को मिला लेकिन किसी घाट पर नहीं बल्की अस्पताल में. जहां कुछ लोग तंत्र-मंत्र करते नजर आए. 20 साल पहले उज्जैन के जिला अस्पताल में आलोट की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. शुक्रवार को महिला के परिवार वाले उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने अस्पताल के चैनल गेट पर पूजन-पाठ, झाड़-फूंक कर महिला की आत्मा को बुलाने का दावा किया. 20 साल पहले अस्पताल में दम तोड़ने वाली महिला के परिजन उसकी आत्मा को लेने अस्पताल आए थे जिसमें पुरुष और महिलाएं भी शामिल थी.

आत्मा को ले जाने आए परिजन: आपने कभी सोचा होगा या देखा होगा कि यदि किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसकी आत्मा जीवित रहती है लेकिन आलोट निवासी बुजुर्ग महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. शुक्रवार सुबह 11:00 बजे मृतक महिला के परिजन वाले उज्जैन पहुंचे. उज्जैन में छुट्टी होने के कारण अस्पताल के चैनल गेट लगे हुए थे तभी मृत महिला के परिजनों ने तांत्रिक के द्वारा पूजा-पाठ झाड़-फूंक करवाई और दावा किया कि आज से ठीक 20 साल पहले जो महिला मरी थी उसकी आत्मा को लेने आए हैं.

Also Read

  1. अस्पताल के बाहर अंधविश्वास का खेल! युवक का झाड़ फूंक से इलाज का वीडियो वायरल, प्रबंधन ने झाड़ा पल्ला
  2. महाकाल की नगरी में तांत्रिकों का जमघट, अमावस्या की काली रात में श्मशान में हुई तंत्र क्रिया

आत्मा ने कहा अस्पताल से ले चलो: एक बुजुर्ग महिला ने अपने हाथों में लोहे के चैन लेकर मृतक महिला को अस्पताल से बाहर निकलने के लिए जोर-जोर से आवाज लगाई और साथ में आई कुछ महिला और पुरुष अस्पताल के गेट पर तंत्र-मंत्र करते रहे. महिला जोर जोर चीखती रही और देखते देखते अस्पताल में भीड़ जमा हो गई. सभी लोगों द्वारा कुछ देर तंत्र मंत्र करने के बाद मृत महिला की आत्मा को लेकर आलोट के लिए रवाना हो गए.

करण सिंह ने बताया कि 20 वर्ष पहले ढाकू बाई को कुत्ते ने काट लिया था. तबियत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया था लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी. अभी दो दिन पहले ढाकू बाई की आत्मा परिवार की महिला के शरीर में आई और उसी ने बताया की वो अभी भी अस्पताल में है इसलिए मृतक महिला की आत्मा को लेने अस्पताल पहुंचे थे.

उज्जैन के अस्पताल में महिला की आत्मा लेने पहुंचे परिजन

उज्जैन। महाकालेश्वर भगवान महाकाल की नगरी तंत्र क्रिया की नगरी के नाम से भी जानी जाती है. उज्जैन के श्मशानों पर तंत्र क्रियाएं होती है. शुक्रवार को तंत्र क्रिया का एक ऐसा नाजारा देखने को मिला लेकिन किसी घाट पर नहीं बल्की अस्पताल में. जहां कुछ लोग तंत्र-मंत्र करते नजर आए. 20 साल पहले उज्जैन के जिला अस्पताल में आलोट की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. शुक्रवार को महिला के परिवार वाले उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने अस्पताल के चैनल गेट पर पूजन-पाठ, झाड़-फूंक कर महिला की आत्मा को बुलाने का दावा किया. 20 साल पहले अस्पताल में दम तोड़ने वाली महिला के परिजन उसकी आत्मा को लेने अस्पताल आए थे जिसमें पुरुष और महिलाएं भी शामिल थी.

आत्मा को ले जाने आए परिजन: आपने कभी सोचा होगा या देखा होगा कि यदि किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसकी आत्मा जीवित रहती है लेकिन आलोट निवासी बुजुर्ग महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. शुक्रवार सुबह 11:00 बजे मृतक महिला के परिजन वाले उज्जैन पहुंचे. उज्जैन में छुट्टी होने के कारण अस्पताल के चैनल गेट लगे हुए थे तभी मृत महिला के परिजनों ने तांत्रिक के द्वारा पूजा-पाठ झाड़-फूंक करवाई और दावा किया कि आज से ठीक 20 साल पहले जो महिला मरी थी उसकी आत्मा को लेने आए हैं.

Also Read

  1. अस्पताल के बाहर अंधविश्वास का खेल! युवक का झाड़ फूंक से इलाज का वीडियो वायरल, प्रबंधन ने झाड़ा पल्ला
  2. महाकाल की नगरी में तांत्रिकों का जमघट, अमावस्या की काली रात में श्मशान में हुई तंत्र क्रिया

आत्मा ने कहा अस्पताल से ले चलो: एक बुजुर्ग महिला ने अपने हाथों में लोहे के चैन लेकर मृतक महिला को अस्पताल से बाहर निकलने के लिए जोर-जोर से आवाज लगाई और साथ में आई कुछ महिला और पुरुष अस्पताल के गेट पर तंत्र-मंत्र करते रहे. महिला जोर जोर चीखती रही और देखते देखते अस्पताल में भीड़ जमा हो गई. सभी लोगों द्वारा कुछ देर तंत्र मंत्र करने के बाद मृत महिला की आत्मा को लेकर आलोट के लिए रवाना हो गए.

करण सिंह ने बताया कि 20 वर्ष पहले ढाकू बाई को कुत्ते ने काट लिया था. तबियत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया था लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी. अभी दो दिन पहले ढाकू बाई की आत्मा परिवार की महिला के शरीर में आई और उसी ने बताया की वो अभी भी अस्पताल में है इसलिए मृतक महिला की आत्मा को लेने अस्पताल पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.