ETV Bharat / international

जापान में भूकंप के झटकों से हिली धरती, सुनामी की चेतावनी जारी - JAPAN TSUNAMI ADVISORY - JAPAN TSUNAMI ADVISORY

JAPAN TSUNAMI ADVISORY: जापान एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गया है. इसकी तीव्रता इतनी थी कि मौसम विभाग ने सुनामी की चेतावनी जारी की है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

JAPAN TSUNAMI ADVISORY
जापान में भूकंप (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2024, 8:24 AM IST

Updated : Sep 24, 2024, 8:30 AM IST

टोक्यो: जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने मंगलवार को शक्तिशाली भूकंप के बाद दक्षिण में दूरदराज के द्वीपों के समूह के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है. जानकारी के मुताबिक सुदूरवर्ती तट पर आए भूकंप से अब तक किसी प्रकार के नुकसान या चोट की खबर नहीं है.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इजू द्वीप पर तड़के 5 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके बाद ओगासावारा द्वीप पर यह आशंका जताई गई कि 3.3 इंच की सुनामी आ सकती है. बता दें, यहां हर साल करीब 1 हजार से ज्यादा भूकंप आते हैं. पिछले महीने भी भूकंप आए थे, जिनकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1 मापी गई थी. क्यूशु के मियाजाकी में समुद्र में 20 सेंटीमीटर ऊंची लहरें उठती देखी गईं थी.

जेएमए ने कहा कि हचिजो द्वीप के याएने जिले में लगभग 50 सेंटीमीटर की सुनामी का भी पता चला है. जापान प्रशांत महासागर को घेरने वाली भूकंपीय दोषों की एक रेखा, प्रशांत अग्नि वलय पर स्थित है.

जानिए भूकंप आने के क्या हैं कारण
जानकारों के मुताबिक पृथ्वी के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट्स आपस में टकराती या रगड़ती हैं तो जमीन हिलने लगती हैं. इसे ही भूकंप कहा जाता है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी जाती है. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड कहते हैं.

पढ़ें: जापान में 7.1 तीव्रता का भूकंप, पश्चिमी भागों में सुनामी की चेतावनी - Earthquake in japan

टोक्यो: जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने मंगलवार को शक्तिशाली भूकंप के बाद दक्षिण में दूरदराज के द्वीपों के समूह के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है. जानकारी के मुताबिक सुदूरवर्ती तट पर आए भूकंप से अब तक किसी प्रकार के नुकसान या चोट की खबर नहीं है.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इजू द्वीप पर तड़के 5 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके बाद ओगासावारा द्वीप पर यह आशंका जताई गई कि 3.3 इंच की सुनामी आ सकती है. बता दें, यहां हर साल करीब 1 हजार से ज्यादा भूकंप आते हैं. पिछले महीने भी भूकंप आए थे, जिनकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1 मापी गई थी. क्यूशु के मियाजाकी में समुद्र में 20 सेंटीमीटर ऊंची लहरें उठती देखी गईं थी.

जेएमए ने कहा कि हचिजो द्वीप के याएने जिले में लगभग 50 सेंटीमीटर की सुनामी का भी पता चला है. जापान प्रशांत महासागर को घेरने वाली भूकंपीय दोषों की एक रेखा, प्रशांत अग्नि वलय पर स्थित है.

जानिए भूकंप आने के क्या हैं कारण
जानकारों के मुताबिक पृथ्वी के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट्स आपस में टकराती या रगड़ती हैं तो जमीन हिलने लगती हैं. इसे ही भूकंप कहा जाता है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी जाती है. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड कहते हैं.

पढ़ें: जापान में 7.1 तीव्रता का भूकंप, पश्चिमी भागों में सुनामी की चेतावनी - Earthquake in japan

Last Updated : Sep 24, 2024, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.