उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में बड़ी संख्या में यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. जिसको ध्यान में रखते हुए रतलाम रेल मंडल के डीआरएम भी समय-समय पर उज्जैन स्टेशन पर चल रहे कार्य की देख-रेख करने के लिए आते रहते हैं. इसी के चलते उज्जैन पहुंचे डीआरएम ने स्टेशन के बाहर बन रही एक बिल्डिंग का निरीक्षण किया. साथ ही उज्जैन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और लावी क्रू मेंबर की मीटिंग ली. उन्होंने यात्रियों को राहत देते हुए कहा कि किसी प्रकार का फाइन संक्रमण के नियमों को लेकर नहीं लिया जाएगा,उन्होने अपील की है कि सभी यात्री खुद की सुरक्षा का ध्यान रखें, मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाएं और सेनिटाइजेशन करते रहें.
निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश
रतलाम रेल मंडल के DRM विनीत गुप्ता ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि स्टेशन पर नई बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन चल रहा है. उसको लेकर मैंने दिशा निर्देश दिए हैं कि तेजी से काम किया जाए. बिल्डिंग का निरीक्षण भी किया है. यात्रियों की सुविधा से संबंधित रतलाम मंडल की हमारी एक वेल मेंटेन लॉबी है. क्रू मेंबर सेफ्टी पर्पस के लिए होते हैं, जिनकी मैं तारीफ करूंगा कि वे अच्छे से काम कर रहे हैं. हमारी ओर से कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है और न ही किसी यात्री से फाइन लिए जाने का हमारा कोई उद्देश्य है.
28 जून से भक्तों के लिए खुलेंगे बाबा महाकाल के द्वार, vaccination के बाद ही मिलेगा मंदिर में प्रवेश
आधुनिक सर्व सुविधा युक्त होगी बिल्डिंग
उज्जैन रेलवे स्टेशन में बन रही बिल्डिंग यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक सर्व सुविधा युक्त बिल्डिंग होगी. जिसमें रेस्टोरेंट, दुकान, रेस्ट हाउस, वेटिंग रूम और अन्य सभी सुविधाएं दी जाएंगी. आगामी सिंहस्थ को देखते हुए यह सारी व्यवस्था की जा रही है. क्योंकि अभी उज्जैन आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं.