उज्जैन। उज्जैन से पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निनोरा पहुंचेगी. जहां राहुल गांधी ब्रेकफास्ट और लंच करेंगे. इस दौरान वह वरिष्ठ जनों से मुलाकात करेंगे. इंदौर जिले के सांवेर से सुबह 6 बजे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रवाना हुई. ये यात्रा 7 बजे उज्जैन की सीमा में प्रवेश कर गई. यात्रा जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे उज्जैन के कांग्रेस के नेताओं में भारी उत्साह दिख रहा है. राहुल गांधी के स्वागत के लिए लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम और तरह-तरह की थीमें रखी गई हैं.
निरौरा में करेंगे लंच : राहुल गांधी के साथ दिग्विजय सिंह हैं. उज्जैन सीमा में पहुंचने पर राहुल गांधी का स्वागत तराना विधायक महेश परमार, घटिया विधायक रामलाल मालवीय और उज्जैन के तमाम नेताओं ने किया. राहुल गांधी सुबह 10 बजे निनोरा में ब्रेकफास्ट करेंगे. दोपहर 1 बजे लंच करेंगे और कई वरिष्ठ जनों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी तपोभूमि जैन तीर्थ पर जाएंगे. जहा जैन संत से मुलाकात करेंगे.
बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेंगे : इसके बाद राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेंगे और वाल्मीकि धाम पहुंचकर उमेश नाथ जी महाराज से मुलाकात करेंगे. उज्जैन की जनता को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास सांदीपनि कॉलेज में विश्राम करेंगे. अगले दिन सुबह 6 बजे यात्रा उज्जैन से आगर की ओर बढ़ेगी.