उज्जैन। महिदपुर के पलाव गांव में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. जहा सरपंच द्वारा पुलिया के निर्माण के लिए पैसे निकाले गए थे. लेकिन अब तक पुलिया का निर्माण शुरु नहीं किया गया है. वहीं जनपद सीईओ ने इसकी जानकारी न होने की बात कही है, साथ ही जांच कर कार्रवाई के निर्देश भी दिए है.
ग्राम पंचायत पलाव में कुछ महीनों पहले गांव के सरपंच ने पुलिया निर्माण के नाम पर लाखों रुपए प्रशासन से निकलवा लिए थे. जिसके बाद निर्माण कार्य के फर्जी बिल भी सरपंच ने जनपद ऑफिस में जमा कर दिए. वहीं पंचायत सचिव ने सरपंच पर आरोप लगाया है कि उन पर दबाव बनाकर सरपंच ने दस्तावेजों पर दस्तखत लिए है.
पुलिया निर्माण के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें किसी भी निर्माण की जानकारी नहीं है. गांव को दूसरे गांवों से जोड़ने वाला रास्ता सालों से इस तरह ही है. वहीं बारिश के चलते ये रास्ता भी बंद हो जाता है.
सरपंच के इस भ्रष्टाचार के मामले के बारे में जब जनपद सीईओ को अवगत कराया गया तो उन्होंने इसकी जानकारी न होने की बात की है. वहीं इस विषय पर जांच किए जाने और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात भी की है.