ETV Bharat / state

सरपंच पर लाखों रूपए के फर्जीवाड़े का आरोप, कागजों में बनाया गया पुल

महिदपुर तहसील के पलाव गांव में सरपंच द्वारा पुलिया निर्माण को लेकर भ्रष्टाचार सामने आया है. जहां सरपंच ने फर्जी दस्तावेज जमा कर लाखों रुपए निकलवा लिए, वहीं पंचायत सचिव ने सरपंच पर दबाव बनाकर हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया है.

पलाव गांव में सरपंच द्वारा पुलिया निर्माण को लेकर भ्रष्टाचार
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 9:06 AM IST

उज्जैन। महिदपुर के पलाव गांव में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. जहा सरपंच द्वारा पुलिया के निर्माण के लिए पैसे निकाले गए थे. लेकिन अब तक पुलिया का निर्माण शुरु नहीं किया गया है. वहीं जनपद सीईओ ने इसकी जानकारी न होने की बात कही है, साथ ही जांच कर कार्रवाई के निर्देश भी दिए है.


ग्राम पंचायत पलाव में कुछ महीनों पहले गांव के सरपंच ने पुलिया निर्माण के नाम पर लाखों रुपए प्रशासन से निकलवा लिए थे. जिसके बाद निर्माण कार्य के फर्जी बिल भी सरपंच ने जनपद ऑफिस में जमा कर दिए. वहीं पंचायत सचिव ने सरपंच पर आरोप लगाया है कि उन पर दबाव बनाकर सरपंच ने दस्तावेजों पर दस्तखत लिए है.

पलाव गांव में सरपंच द्वारा पुलिया निर्माण को लेकर भ्रष्टाचार


पुलिया निर्माण के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें किसी भी निर्माण की जानकारी नहीं है. गांव को दूसरे गांवों से जोड़ने वाला रास्ता सालों से इस तरह ही है. वहीं बारिश के चलते ये रास्ता भी बंद हो जाता है.
सरपंच के इस भ्रष्टाचार के मामले के बारे में जब जनपद सीईओ को अवगत कराया गया तो उन्होंने इसकी जानकारी न होने की बात की है. वहीं इस विषय पर जांच किए जाने और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात भी की है.

उज्जैन। महिदपुर के पलाव गांव में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. जहा सरपंच द्वारा पुलिया के निर्माण के लिए पैसे निकाले गए थे. लेकिन अब तक पुलिया का निर्माण शुरु नहीं किया गया है. वहीं जनपद सीईओ ने इसकी जानकारी न होने की बात कही है, साथ ही जांच कर कार्रवाई के निर्देश भी दिए है.


ग्राम पंचायत पलाव में कुछ महीनों पहले गांव के सरपंच ने पुलिया निर्माण के नाम पर लाखों रुपए प्रशासन से निकलवा लिए थे. जिसके बाद निर्माण कार्य के फर्जी बिल भी सरपंच ने जनपद ऑफिस में जमा कर दिए. वहीं पंचायत सचिव ने सरपंच पर आरोप लगाया है कि उन पर दबाव बनाकर सरपंच ने दस्तावेजों पर दस्तखत लिए है.

पलाव गांव में सरपंच द्वारा पुलिया निर्माण को लेकर भ्रष्टाचार


पुलिया निर्माण के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें किसी भी निर्माण की जानकारी नहीं है. गांव को दूसरे गांवों से जोड़ने वाला रास्ता सालों से इस तरह ही है. वहीं बारिश के चलते ये रास्ता भी बंद हो जाता है.
सरपंच के इस भ्रष्टाचार के मामले के बारे में जब जनपद सीईओ को अवगत कराया गया तो उन्होंने इसकी जानकारी न होने की बात की है. वहीं इस विषय पर जांच किए जाने और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात भी की है.

Intro:*उज्जैन,महिदपुर*

*महिदपुर तहसील की ग्राम पंचायत पलवा में हुआ बड़ा भरस्टाचार,सरपंच ने निकाले निर्माण के नाम पर लाखों रुपए।*
सचिव ने लगाया आरोप अपने ही पंचायत के सरपंच के ऊपर.। पुलिया निर्माण किया नहीं और निकाली पूरी राशि।Body:
एंकर--जहाँ एक ओर मध्यप्रदेश सरकार भरस्टाचारियो की नकल कसने में लगा हुआ है वही दूसरी ओर भरस्टाचारियो के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है ,जी हा हम बात कर रहे है उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के ग्राम पंचायत पलवा में एक बड़ा भरस्टाचार सामने आया है सरपंच द्वारा पुलिया निर्माण के नाम पर लाखों रुपए डेड महा पूर्व निकाल लिए गए जो कि अभी तक ग्रामीणों को पुलिया निर्माण का नामुनिसन भी नजर नही आ रहा है जिसकी भनक जनपद पंचायत के अधिकारियों को कानोकान भी नही लगी पुलिया निर्माण के नाम पर जो पैसा निकाला गया उसके बिल भी लगा दिए गए और राशि को पंचायत में दर्शाया गया जब हमने इस बारे ग्रामीणों से चर्चा की तो ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में अभी तक किसी भी पुलिया के निर्माण नही कराया गया है और जिस पुलिया की हम बात कर रहे है वह दो गांव को जोड़ती है जो कि बारिश में आवागमन बंद हो जाता है जिसे ग्रामीणों काफी दिकतो का सामना करना पड़ता है। Conclusion:जब हमने ग्राम पंचायत पलवा के भ्रस्क्तचार के मामले में जनपद पंचायत ceo प्रियंका टैगोर से बात की तो उन्होनें बताया कि इस मामले की जानकारी हमे नही थी वह आप के द्वारा हमे मालूम लगी है और यह सरासर नियम के विरुद्ध है ग्राम पंचायत पलवा की जांच की जावेगी ओर सरपंच गोविंद शर्मा पर दोषी पाने पर करवाई की जाएगी।
अब देखना यह है कि सरपंच पर अधिकारियों द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।*

*बाईट01---ग्रामीण केदार सिंह*
*बाईट--02-ग्रामीण पर्वत सिंह
बाईट 03 शंकरलाल बलड़िया सचिव
*बाईट--04जनपद पंचायत सीईओ प्रियंका टेगोर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.