उज्जैन। 31 मई जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी करने की आखिरी तारीख थी. लेकिन गेहूं की आवक ज्यादा होने के चलते जिले के 141 उपार्जन केंद्रों पर कई किसान एसएमएस प्राप्त होने के बाद भी अपना गेहूं बेचने से वंचित रह गए थे. ऐसे में इन सभी किसानों के लिए जिले के 50 केंद्रों पर 2 जून तक और अन्य 91 केंद्रों पर 5 जून तक खरीदी की व्यवस्था की गई है.
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस आशय के अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पंजीकृत वास्तविक किसानों से उनकी पात्रता अनुसार ही उपार्जन किया जाएगा. कलेक्टर ने बताया कि उक्त उपार्जन केंद्र पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी और उसी की देखरेख में ही गेहूं खरीदी की जाएगी. कलेक्टर ने उपार्जन से शेष रहे किसानों से कहा है कि वे घबराए नहीं, जितने भी किसानों को एसएमएस गए हैं उन सभी से गेहूं की खरीदी की जाएगी. इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.