उज्जैन। फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने मंगलवार को उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में भात पूजा की. दो घंटे तक चली इस पूजा में उन्होंने कैमरे से बचने के लिए पूरे समय दुपट्टे से चेहरे को ढके रखा. पूर्णाहुति के बाद पुजारियों ने उन्हें भगवान के आशीर्वाद स्वरुप प्रसादी भेंट की.
प्रीति जिंटा सुबह 5 बजे उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर पहुंची थीं. जिसके बाद वह सीधे पूजा में बैठ गयीं. पूजा के दौरान उन्होंने गौरी-गणेश, वरुण देवता का पूर्ण वचन लिया. जिसके बाद उन्होंने मंगलनाथ भगवान को भात अर्पित किया. करीब दो घंटे तक चली पूजा के बाद उन्होंने मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया.
मान्यता है कि उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में भगवान मंगल की भात पूजा करना मंगल दोष निवारण होता है. इसके अलवा मनोकमानाएं भी पूरी होती हैं. इसलिये मंगलवार का दिन शुभ माना जाता है. इसी उद्देश्य से प्रीति जिंटा ने पूजा करायी है.