उज्जैन। संभाग स्तरीय शासकीय जिला चिकित्सालय में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया, अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में लगी पीओपी बारिश की वजह से अचानक भरभरा कर गिर गई. गनीमत रही कि उस वक्त ऑपरेशन थियेटर में कोई मरीज या स्टाफ नहीं था, जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई, फिलहाल जिम्मेदारों को पीओपी के कार्य व अन्य जगह जहां बारिश में हादसा होने की संभावना है, उसकी मरम्मत के लिए आदेश जारी कर दिया गया है.
डेंगू का डंक! आगर में Dengue से पहली मौत, दो दिनों में जिला अस्पताल में 32 मरीजों की पुष्टि
जिला चिकित्सालय में ये कोई पहला हादसा नहीं है, जब किसी बड़े खतरे को न्योता मिला हो, पिछले दिनों लिफ्ट में मरीज के परिजन व मरीजों का फंस जाना, मरीजों के खाने में कीड़े निकलना, अस्पताल के अंदर पानी भरा होना, महिला डिलीवरी सेंटर में स्टाफ का प्राइवेट अस्पताल संग तालमेल व अन्य जिसकी शिकायत पर कई बार अधिकारी एक्शन ले चुके हैं.
जिला चिकित्सालय के एक अधिकारी ने बताया कि पीओपी गिरने के बाद सिविल सर्जन पीएन वर्मा ने कहा कि नमी के कारण पीओपी गिरा है, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है और कुछ ही देर बाद ऑपरेशन थिएटर को फिर से शुरू कर दिया गया है.