उज्जैन। पुलिस ने दो बड़ी चोरियों का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. आरोपियों ने 26 को एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने के जेवरात सहित 9 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि चोरी करने वाले आरोपी किसी अन्य मामले में मंदसौर जेल में बंद हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए नागदा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि क्षेत्र में दो बड़ी चोरियां होने के बाद पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने एक टीम का गठन किया था. जिसमें थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा सहित उनकी टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी में नलखेड़ा के चोरों का हाथ है, पुलिस पड़ताल में आरोपियों के किसी अन्य मामले में मंदसौर जेल में बंद होने की जानकारी सामने आई. जिसमें मंदसौर न्यायालय से नागदा पुलिस ने इनकी सुपुर्दगी ली और पूछताछ में आरोपियों ने नागदा में चोरी करना कबूल कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपियों पर 22 अन्य चोरी के मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने आरोपियों से चोरी हुए आभूषण जब्त कर लिए हैं. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस न्यायालय में पेश कर रिमांड की तैयारी में है, साथ ही एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.