उज्जैन। क्राइम ब्रांच और महिला थाना टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शंकरपुर में देहव्यापार कर रही 4 महिला सहित चार पुरुषों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. महिलाएं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से देह व्यापार संचालित करती थीं और अपना अड्डा बदलती रहती थीं. लेकिन पुलिस को एक मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम देकर सफलता मिली है.
चिमनगंज थाना क्षेत्र के शंकरपुर में कई दिनों से लगातार देहव्यापार चल रहा था. क्षेत्रवासी इसकी पुलिस को कई बार शिकायत कर चुके थे. क्राइम ब्रांच की टीम ने महिला थाना के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शंकरपुर में छापा मारा. जहां से चार महिलाएं और चार पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर अपने साथ महिला थाने पहुंची.
पुलिस अधिकारी एडिशनल एसपी प्रमोद सोनकर ने बताया-
लगातार इसको लेकर खबरें मिल रही थीं और यह भी पता चला है कि पूरा सेक्स रैकेट व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संचालित किया जा रहा था.