ETV Bharat / state

Love Jihad: धर्म छिपाकर युवती के साथ होटल पहुंचा युवक ! न्यूड वीडियो दिखाकर कर रहा था ब्लैकमेल, कहा-दोस्तों को भी खुश करो - धर्मांतरण का दबाव

अजय शर्मा बनकर एक हिंदू युवती के साथ होटल पहुंचे शाहनवाज (Love Jihad) को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी नर्स का न्यूड वीडियो (Nude Video) दिखाकर ब्लैकमेल करता था, साथ ही अपने दोस्तों को खुश करने का भी दबाव बनाता था, जिससे परेशान युवती होटल में खुद के होने की सूचना हिंदू संगठनों तक पहुंचाई, जिसके बाद ही उसके चंगुल से आजाद हो पाई है.

ujjain love jihad
लव जिहाद की शिकार नर्स को ले जाती पुलिस
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 11:02 AM IST

Updated : Sep 3, 2021, 11:13 AM IST

उज्जैन। देर रात हिन्दू संगठन ने नीलगंगा थाना पुलिस को क्षेत्र के एक नामी होटल में दूसरे धर्म के एक युवक द्वारा नर्स को बहला-फुसलाकर (Love Jihad) ले जाने की सूचना दी थी, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मय हमराह के होटल में दबिश देने पहुंच गए, होटल का रजिस्टर चेक किया तो अजय शर्मा के नाम रूम बुक होने के पता चला, जब पुलिस तलाशी लेने अंदर पहुंची और युवक का आईडी कार्ड चेक किया, जिसमें उसका नाम शाहनवाज लिखा था. जिसके बाद पुलिस युवक-युवती को थाने ले गई और पूछताछ की. युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है, साथ ही होटल संचालक से भी पूछताछ कर रही है.

ujjain love jihad
नर्स को होटल में ले गया लव जिहाद का आरोपी
ujjain love jihad
पुलिस हिरासत में लव जिहाद की शिकार नर्स

Love Jihad: नाबालिग आरोपी के पास कैसे आए तीन आधार कार्ड, युवती के मामा के गांव में छिपा है राज़ !

शहर के तीन बत्ती चौराहे के समीप रेलवे स्टेशन रोड पर बने नामी होटल में देर रात उस वक्त हंगामा मच गया, जब होटल से ही युवती ने अपने किसी परिचित की मदद से हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों तक सूचना पहुंचाई कि उसके साथ कोई जोर-जबरदस्ती कर रहा है. सूचना मिलते ही हिन्दू संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पुलिस के साथ होटल पहुंच गए. सूत्रों की मानें तो आरोपी शाहनवाज लड़की का अश्लील वीडियो (Nude Video) बनाकर ब्लैकमेल करता था, साथ ही अपने साथियों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए (Sex Relation With His Friends) मजबूर भी करता था, युवक के मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

ujjain love jihad
पुलिस हिरासत में लव जिहाद की शिकार नर्स

थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि एक युवक-युवती के सम्बंध में सूचना मिली थी कि संदिग्ध अवस्था में होटल में ठहरे हैं, तस्दीक में युवक युवती होटल में पाए गए, जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई, युवती की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जा रही है, कार्रवाई से पूर्व युवती ने बताया कि उसे बहला फुसला कर होटल लाया गया था, जिसके आधार पर संबंधित धारा में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है, होटल के रजिस्टर में लड़के का नाम अजय शर्मा लिखा था, तस्दीक में कुछ और नाम सामने आया है, युवक के मोबाइल की जांच की जाएगी, होटल संचालक से भी पूछताछ जारी है.

उज्जैन। देर रात हिन्दू संगठन ने नीलगंगा थाना पुलिस को क्षेत्र के एक नामी होटल में दूसरे धर्म के एक युवक द्वारा नर्स को बहला-फुसलाकर (Love Jihad) ले जाने की सूचना दी थी, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मय हमराह के होटल में दबिश देने पहुंच गए, होटल का रजिस्टर चेक किया तो अजय शर्मा के नाम रूम बुक होने के पता चला, जब पुलिस तलाशी लेने अंदर पहुंची और युवक का आईडी कार्ड चेक किया, जिसमें उसका नाम शाहनवाज लिखा था. जिसके बाद पुलिस युवक-युवती को थाने ले गई और पूछताछ की. युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है, साथ ही होटल संचालक से भी पूछताछ कर रही है.

ujjain love jihad
नर्स को होटल में ले गया लव जिहाद का आरोपी
ujjain love jihad
पुलिस हिरासत में लव जिहाद की शिकार नर्स

Love Jihad: नाबालिग आरोपी के पास कैसे आए तीन आधार कार्ड, युवती के मामा के गांव में छिपा है राज़ !

शहर के तीन बत्ती चौराहे के समीप रेलवे स्टेशन रोड पर बने नामी होटल में देर रात उस वक्त हंगामा मच गया, जब होटल से ही युवती ने अपने किसी परिचित की मदद से हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों तक सूचना पहुंचाई कि उसके साथ कोई जोर-जबरदस्ती कर रहा है. सूचना मिलते ही हिन्दू संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पुलिस के साथ होटल पहुंच गए. सूत्रों की मानें तो आरोपी शाहनवाज लड़की का अश्लील वीडियो (Nude Video) बनाकर ब्लैकमेल करता था, साथ ही अपने साथियों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए (Sex Relation With His Friends) मजबूर भी करता था, युवक के मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

ujjain love jihad
पुलिस हिरासत में लव जिहाद की शिकार नर्स

थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि एक युवक-युवती के सम्बंध में सूचना मिली थी कि संदिग्ध अवस्था में होटल में ठहरे हैं, तस्दीक में युवक युवती होटल में पाए गए, जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई, युवती की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जा रही है, कार्रवाई से पूर्व युवती ने बताया कि उसे बहला फुसला कर होटल लाया गया था, जिसके आधार पर संबंधित धारा में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है, होटल के रजिस्टर में लड़के का नाम अजय शर्मा लिखा था, तस्दीक में कुछ और नाम सामने आया है, युवक के मोबाइल की जांच की जाएगी, होटल संचालक से भी पूछताछ जारी है.

Last Updated : Sep 3, 2021, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.