उज्जैन। जिले के माधव नगर थाना पुलिस और साइबर टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. वेब साइट के जरिए क्रिकेट का सट्टा कारोबार करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें से 5 आरोपी उज्जैन के और 2 पुणे के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से एक कार, 5,27,000 नकद सहित 12 मोबाइल और अन्य सामान जब्त किए गए हैं.
कार में से चल रहा था गोरख धंधा
मामले में जानकारी देते हुए एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच 20-20 का मैच चल रह था. मैच के दौरान ये 7 आरोपी अपनी कार में बैठ कर सट्टा संचालित कर रहे थे. इस दौरान पुलिस को इस बात की सुचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया.
वेबसाइट के जरिए सट्टा कारोबार
पुलिस की माने तो सट्टे के कारोबारी नए तरीके से सट्टे का काम कर रहे थे, गिरफ्तार किए गए आरोपी वेब साइट के जरिए सट्टा लगाने वालों को आईडी पासवर्ड देते थे. जिसके बाद क्रिकेट मैच शुरू होते ही बेटिंग का काम वेब साइट के जरिए होता था. ये काला कारोबार ना सिर्फ मध्य प्रदेश में बल्कि महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और राजस्थान से भी इसके तार जुड़े हैं. फिलहाल पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है.