उज्जैन। डेढ़ माह पहले उज्जैन के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक के घर से पुलिस को हिरण के मांस होने की जानकारी मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डॉ. परवेज को गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला कि हिरण का मांस शाजापुर से लाया गया था. जिस पर माधव नगर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि तीन अन्य लोग भी इसमें शामिल हैं. जिन्होंने यह मांस डॉक्टर को बेचा था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को शाजापुर से गिरफ्तार कर लिया, और सभी आरोपियों को लेकर उज्जैन पहुंची है.
क्या है पूरा मामला ?
शहर के प्रतिष्ठित दंत रोग डॉक्टर डॉ. परवेज पिता असलम खान के घर से 9 किलो 800 ग्राम हिरण का मांस जब्त किया था. थाना माधव नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि शाजापुर से हिरण का मांस क्रय कर विक्रय किया जा रहा है. सूचना पर आरोपी डॉक्टर परवेज के घर की तलाशी ली गई. तलाशी में फ्रीज में अलग-अलग थैलियों में हिरण का 9 किलो 800 ग्राम मांस मिला. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वन्य जीवों के अवैध शिकार और उनके मांस का व्यापार करने पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था. पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए शाजापुर से मांस बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पशु अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पकड़े गए तीनों आरोपियों पर वन्य पशु अत्याचार अधिनियम की धारा में केस दर्ज किया गया है. वहीं मुख्य आरोपी डॉक्टर परवेज पहले से ही गिरफ्तार हो चुका है. पकड़े गए मुख्य आरोपी परवेज ने शाजापुर के जिस व्यक्ति के घर से हिरण का मांस खरीदना बताया गया था. उसकी जानकारी जब पुलिस ने निकाली तो पता चला कि कई साल पहले उसकी मौत हो चुकी है, पुलिस ने फिर जांच शरू की, और तीन अन्य आरोपियों को शाजापुर से गिरफ्तार किया, जहां से पुलिस सभी आरोपियों को पकड़कर उज्जैन आई. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.