उज्जैन। देर रात पुलिस और गुर्जर गैंग के बीच हुई मुठभेड़ के बाद गैंग के प्रमुख रौनक गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी के अलावा पुलिस ने गुर्जर गैंग के 6 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी कई अपराधों में लिप्त हैं. मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी रौनक गुर्जर के पैर में 3 गोली लगी है.
रौनक गुर्जर अपने साथियों के साथ पिछले एक हफ्ते में गोलीबारी की 3 घटनाओं को अंजाम दे चुका था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर 40 हजार का इनाम घोषित कर उनकी तलाश में जुटी थी. देर रात मिली सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दिया. जिसके जवाब में पुलिस ने भी क्रॉस फायरिंग की. इस दौरान रौनक गुर्जर के पैर में 3 गोलियां लगीं. रौनक गैंग के 6 सदस्यों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है.
बीजेपी नेताओं के साथ है फोटो
गैंग में शामिल सदस्यों के फोटो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पारस जैन, रमेश मेंदोला सहित अन्य नेताओं के साथ दिखाई दे रहे हैं. गुर्जर गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिये पुलिस ने 4 स्पेशल टीमों का गठन किया था. सभी सीमाओं में एक पुलिस अधिकारी को प्रभारी बनाया गया था. पुलिस ने रौनक गुर्जर के भाई रोशन अनमोल के साथ दीपक परमार, आशीष शर्मा, अजय लोधी सहित अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
वर्चस्व की लड़ाई में मोंटू गुर्जर पर किया था जानलेवा हमला
बीते दिनों वर्चस्व की लड़ाई के चलते रौनक गुर्जर ने उसके ममेरे भाई मोंटू गुर्जर पर जानलेवा हमला किया था. इसके अलावा 2 व्यापारियों पर हफ्ता वसूली के चलते जानलेवा हमला किया गया था. एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देने के बाद भी रौनक गैंग पुलिस की गिरफ्त से दूर था, लेकिन अब पुलिस ने गुर्जर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.