ETV Bharat / state

24 घंटे खुले रहेंगे हाईवे के पेट्रोल पंप, 25 किमी. के अंतर पर ढाबे खोलने की भी इजाजत

उज्जैन जिले के कलेक्टर आशीष जैन ने राष्ट्रीय और राज्यीय राजमार्गों में पेट्रोल पंपों को 24 घंटे खोलने की अनुमति दी है. वहीं 25 किमी के अंतर पर ढावा खोलने की अनुमति दे दी है.

Petrol pumps and dhabas will be open 24 hours on national and state roads in ujjain
24 घंटे खुले रहेंगे हाईवे के पेट्रोल पंप
author img

By

Published : May 9, 2020, 1:25 PM IST

उज्जैन। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया था. जिसके चलते किसी प्रकार के आवागमन और जरूरी सामनों की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों और रेस्टोरेंट को बंद रखा गया था. लेकिन आवश्यक चीजों, दवाइयों और उपकरणों का परिवहन लगातार जारी है. इसे देखते हुए कलेक्टर आशीष जैन ने राष्ट्रीय और राज्यीय राजमार्गों में कुछ ढील दी है. जिसके चलते पेट्रोल पंप 24 घंटे खुले रहेंगे. वहीं 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ढाबे भी खुले रहेंगे.

कलेक्टर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय एवं राज्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंपों को 24 घंटे खुले रहेंगे. इसके साथ ही हर 25 किलोमीटर की दूरी पर एक ढाबा खोले जाएंगे. इसकी अनुमति एसडीएम से लेनी होगी. जिसके तहत सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक खोलने के निर्देश हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तथा प्रशासन के निर्देशों का पालन करना होगा. जिससे किसी प्रकार का संक्रमण न फैले.

कृषि उत्पादन, पीडीएस खाद्यान्न का परिवहन और उपार्जन का काम पहले से ही शुरू है. इसके साथ ही मेडिकल उपकरण और आवश्यक वस्तुओं के परिवहन हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य मार्गों पर परिवहन जारी है. इसी के मद्देनजर पेट्रोल पंप और ढाबा खोलने की अनुमति दी गई है. जिससे आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न हो.

उज्जैन। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया था. जिसके चलते किसी प्रकार के आवागमन और जरूरी सामनों की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों और रेस्टोरेंट को बंद रखा गया था. लेकिन आवश्यक चीजों, दवाइयों और उपकरणों का परिवहन लगातार जारी है. इसे देखते हुए कलेक्टर आशीष जैन ने राष्ट्रीय और राज्यीय राजमार्गों में कुछ ढील दी है. जिसके चलते पेट्रोल पंप 24 घंटे खुले रहेंगे. वहीं 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ढाबे भी खुले रहेंगे.

कलेक्टर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय एवं राज्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंपों को 24 घंटे खुले रहेंगे. इसके साथ ही हर 25 किलोमीटर की दूरी पर एक ढाबा खोले जाएंगे. इसकी अनुमति एसडीएम से लेनी होगी. जिसके तहत सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक खोलने के निर्देश हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तथा प्रशासन के निर्देशों का पालन करना होगा. जिससे किसी प्रकार का संक्रमण न फैले.

कृषि उत्पादन, पीडीएस खाद्यान्न का परिवहन और उपार्जन का काम पहले से ही शुरू है. इसके साथ ही मेडिकल उपकरण और आवश्यक वस्तुओं के परिवहन हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य मार्गों पर परिवहन जारी है. इसी के मद्देनजर पेट्रोल पंप और ढाबा खोलने की अनुमति दी गई है. जिससे आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.