ETV Bharat / bharat

शिवपुरी में जल-जमीन के लिए खूनी खेल, सरपंच ने दलित को इतना पीटा, हो गई मौत - SHIVPURI DALIT YOUTH MURDER

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सरपंच और उसके परिजनों पर एक दलित युवक की पीटकर हत्या करने का आरोप है.

SHIVPURI DALIT YOUTH MURDER
शिवपुरी में जल-जमीन के लिए खूनी खेल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 3:52 PM IST

Updated : Nov 27, 2024, 4:41 PM IST

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला में दबंग सरपंच और उसके परिजनों पर एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है. खेत में सिंचाई को लेकर सरपंच और उसके साथियों ने युवक और उसके मामा पर लाठी और पानी देने वाले पाइप से बेरहमी से पीटा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सरपंच सहित 8 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच चल रही है.

डंडे और पाइप से पीटकर युवक की हत्या

दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम सिंचाई और होटल के पीछे से रास्ता बनाने लेकर हुआ है. ग्वालियर निवासी युवक अपने मामा के घर शिवपुरी स्थित इंदरगढ़ गांव आया हुआ था. जहां 26 नवंबर को युवक, उसके मामा और दबंग परिवार के बीच होटल के पीछे रास्ता बनाने और सिंचाई को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद 27 नवंबर यानि बुधवार को युवक अपने मामा के साथ जब खेत में पानी दे रहा था, तभी सरपंच अपने परिजनों के साथ खेत पर पहुंचा, वहां विवाद करते हुए सरपंच और उसके परिजनों ने युवक की डंडे और पानी देने वाले पाइप से पीटना शुरू कर दिया. घटना में दलित युवक की मौत हो गई.

सरपंच ने दलित को पीटा (ETV Bharat)

होटल के पीछे रास्ता बनाने के लेकर विवाद

बताया जा रहा है कि सरपंच के परिजनों के खेत के पास होटल बना है. दलित युवक के मामा और सरपंच पदम धाकड़ ने सामुहिक रूप से खेत के पास बोर कराया था. जिसे लेकर दोनों के बीच बात हुई थी कि दलित परिवार बोर से खेत की सिंचाई के लिए पानी लेगा और सरपंच बोर का पानी होटल के लिए इस्तेमाल करेगा. इस बीच सरपंच ने होटल के पीछे से जाने के लिए रास्ता बना लिया, यह बात दलित परिवार को नागवार गुजरी. मंगलवार को मामा के घर आए युवक ने बोर का पाइप निकालकर फेंक दिया. जिसके बाद दूसरे दिन बुधवार को गुस्साए सरपंच ने परिजनों के साथ मिलकर दलित युवक और उसके मामा की बेरहमी से पिटाई कर दी.

दलित परिवार ने सरपंच और परिजनों पर दर्ज कराई FIR

घायल युवक को इलाज के लिए तुरंत शिवपुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. मामले में कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि 'परिजन मेडिकल कॉलेज में सरपंच सहित उसके परिवार के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे. प्राथमिक तौर पर सरपंच सहित उसके परिवार के आठ लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित परिवार सरपंच और उसके परिजनों पर सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.

कमलनाथ के निशाने पर बीजेपी सरकार

वहीं इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने लिखा 'शिवपुरी के इंदरगढ़ में एक दलित युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद एक बार फिर साबित हो गया है कि मध्य प्रदेश में दलित वर्ग सुरक्षित नहीं है. कोई दिन ऐसा नहीं जाता, जिस दिन प्रदेश में दलितों पर अत्याचार की घटना नहीं होती हो.

भाजपा के शासन में दबंगों के हौसले बढ़ रहे हैं और दलित व आदिवासियों के अत्याचार छीनना उनकी आदत बन गई है. दुर्भाग्य की बात है मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव इस तरह के विषयों पर कुछ भी कहने से बचते हैं और दलितों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग करता हूं कि प्रदेश में दलित और आदिवासियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं.'

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला में दबंग सरपंच और उसके परिजनों पर एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है. खेत में सिंचाई को लेकर सरपंच और उसके साथियों ने युवक और उसके मामा पर लाठी और पानी देने वाले पाइप से बेरहमी से पीटा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सरपंच सहित 8 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच चल रही है.

डंडे और पाइप से पीटकर युवक की हत्या

दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम सिंचाई और होटल के पीछे से रास्ता बनाने लेकर हुआ है. ग्वालियर निवासी युवक अपने मामा के घर शिवपुरी स्थित इंदरगढ़ गांव आया हुआ था. जहां 26 नवंबर को युवक, उसके मामा और दबंग परिवार के बीच होटल के पीछे रास्ता बनाने और सिंचाई को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद 27 नवंबर यानि बुधवार को युवक अपने मामा के साथ जब खेत में पानी दे रहा था, तभी सरपंच अपने परिजनों के साथ खेत पर पहुंचा, वहां विवाद करते हुए सरपंच और उसके परिजनों ने युवक की डंडे और पानी देने वाले पाइप से पीटना शुरू कर दिया. घटना में दलित युवक की मौत हो गई.

सरपंच ने दलित को पीटा (ETV Bharat)

होटल के पीछे रास्ता बनाने के लेकर विवाद

बताया जा रहा है कि सरपंच के परिजनों के खेत के पास होटल बना है. दलित युवक के मामा और सरपंच पदम धाकड़ ने सामुहिक रूप से खेत के पास बोर कराया था. जिसे लेकर दोनों के बीच बात हुई थी कि दलित परिवार बोर से खेत की सिंचाई के लिए पानी लेगा और सरपंच बोर का पानी होटल के लिए इस्तेमाल करेगा. इस बीच सरपंच ने होटल के पीछे से जाने के लिए रास्ता बना लिया, यह बात दलित परिवार को नागवार गुजरी. मंगलवार को मामा के घर आए युवक ने बोर का पाइप निकालकर फेंक दिया. जिसके बाद दूसरे दिन बुधवार को गुस्साए सरपंच ने परिजनों के साथ मिलकर दलित युवक और उसके मामा की बेरहमी से पिटाई कर दी.

दलित परिवार ने सरपंच और परिजनों पर दर्ज कराई FIR

घायल युवक को इलाज के लिए तुरंत शिवपुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. मामले में कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि 'परिजन मेडिकल कॉलेज में सरपंच सहित उसके परिवार के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे. प्राथमिक तौर पर सरपंच सहित उसके परिवार के आठ लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित परिवार सरपंच और उसके परिजनों पर सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.

कमलनाथ के निशाने पर बीजेपी सरकार

वहीं इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने लिखा 'शिवपुरी के इंदरगढ़ में एक दलित युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद एक बार फिर साबित हो गया है कि मध्य प्रदेश में दलित वर्ग सुरक्षित नहीं है. कोई दिन ऐसा नहीं जाता, जिस दिन प्रदेश में दलितों पर अत्याचार की घटना नहीं होती हो.

भाजपा के शासन में दबंगों के हौसले बढ़ रहे हैं और दलित व आदिवासियों के अत्याचार छीनना उनकी आदत बन गई है. दुर्भाग्य की बात है मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव इस तरह के विषयों पर कुछ भी कहने से बचते हैं और दलितों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग करता हूं कि प्रदेश में दलित और आदिवासियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं.'

Last Updated : Nov 27, 2024, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.