उज्जैन। ब्रिटेन में कोरोना के नए स्वरूप की मरीजों में पुष्टि होने से ब्रिटेन के साथ अन्य कई देशों में हड़कंप मचा हुआ है. अलग-अलग देश की सरकारों ने एक गाइडलाइन जारी कर अपने राज्यों को अलर्ट किया है और कहा है कि जो भी नागरिक ब्रिटेन से आए हैं, उनका टेस्ट करें. वहीं ब्रिटेन से आए नागरिकों से भी सरकार ने अपील की है कि खुद जानकारी दें. जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन से मध्यप्रदेश में अब तक 400 से ज्यादा यात्री पहुंचे हैं, जिसमें इंदौर में 163 और उज्जैन में 2 नागरिकों को आइसोलेशन में रखा जाएगा.
उज्जैन सीएमएचओ (CMHO) महावीर खंडेलवाल ने कहा की उज्जैन में ब्रिटेन से दो यात्री आए थे, जिसमें से एक बच्ची है और एक आरडी गार्डी मेडिकल का छात्र है. मेडिकल छात्र भोपाल गया हुआ है, जहां उसकी सूचना हमने दे दी है. वहीं दूसरा यात्री उज्जैन में है. जिस पर डाक्टरों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है, 10 दिन के लिए दोनों को आइसोलेशन में रखा जाएगा.
उज्जैन में कोरोना का कहर बरकार है
गुरुवार को रात 11 बजे की रिपोर्ट में 22 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें से नागदा से 1, घटिया से 1, महिदपुर से 2 हैं. वहीं जिले भर में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 4732 हो गई है.100 मरीजों की मौत हो गई है. जबकि 4411 ठीक होकर घर जा चुके है, अभी हाल ही में एक्टिव मरीज 221 है. अब तक जिले में कोरोना की कुल जांच 151666 हो चुकी है.