उज्जैन। महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नूरी खान ने शिप्रा शुद्धिकरण को राजनीतिक रंग दे दिया है. नूरी खान ने बीजेपी नेताओं को चैलेंज किया है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी का कोई बड़ा नेता शिप्रा के जल को ग्रहण कर लेता है तो वो 11 हजार रुपए का इनाम देंगी. नूरी खान ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपाईयों को ये खुली चुनौती दी. बता दें कि गुरुवार को नूरी खान ने शिप्रा पर जल सत्याग्रह किया था.
गुरुवार को नदी में उतरीं थीं नूरी
बता दें कि 20 जनवरी को करीब ढाई घण्टे शिप्रा नदी में उन्होंने जल सत्याग्रह किया था. पानी में रहने के दौरान वे डूबते हुए बची थीं. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया था. शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नूरी खान ने प्रशासन की मंशा पर भी सवाल खड़े किये. (noori khan challenge to bjp leaders)