ETV Bharat / state

MP के इस स्कूल में भूत आया! GHOST की आवाज में वीडियो वायरल, बोला-रात को भूतों को अड्डा बन जाता है ये विद्यालय, जांच के आदेश

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 9:45 PM IST

एमपी के उज्जैन उत्कृष्ट स्कूल में भूत होने की खबर जोरों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके बाद स्कूल के छात्रों और परिजनों में डर का माहौल है. वहीं स्कूल प्रबंधन ने इस तरह की खबरों से इंकार किया है. जबकि जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

ghost in excellent School of Ujjain
उज्जैन स्कूल में भूत की अफवाह
उज्जैन स्कूल में भूत की अफवाह

उज्जैन। जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में शरारती बच्चों द्वारा स्कूल का ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के कई छात्र भूत के डर के साए में स्कूल आ रहे हैं, तो वहीं अभिभावक भी टेंशन में हैं. वीडियो वायरल होने की खबर मिलते ही स्कूल प्रशासन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि "यह सब अफवाह है. किसी ने शरारत की है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने इस पर मामले में जांच के आदेश भी दे दिए हैं और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

स्कूल में भूत को लेकर वीडियो वायरल: उज्जैन के थाना निलंगा क्षेत्र में शास्त्री नगर के सामने उत्कृष्ट महाविद्यालय है. यहां स्कूल में कुछ शरारती छात्रों द्वारा पिछले दिनों एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. जिसमें बताया गया कि इस स्कूल में भूत का साया है. यहां पर टेबल कुर्सी रोजाना बदल जाती है. बॉर्डर पर कुछ ना कुछ लिखा रहता है. इसको लेकर अब छात्रों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं अभिभावक भी टेंशन में हैं, लेकिन स्कूल प्रशासन ने ऐसी कोई भी बात होने से साफ इनकार कर दिया है.

यहां पढ़ें...

वीडियो में स्कूल को रात में बताया भूतों का अड्डा: दरअसल, सोशल मीडिया पर उत्कृष्ट महाविद्यालय स्कूल का वीडियो पोस्ट कर दिया गया है. वीडियो में स्कूल में भूत के साये को लेकर डरावनी आवाज में वीडियो एडिड कर भूत-प्रेत की बात कही गई है. वहीं सोशल मीडिया पर उत्कृष्ट महाविद्यालय स्कूल का वीडियो और फोटो का उपयोग कर उसमें वॉइस ओवर कर दिया गया और वीडियो में कहा गया की एक स्कूल जो की दिन में तो स्कूल रहता है, लेकिन रात में यह भूतों का अड्डा बन जाता है. सुबह स्कूल खुलता है तो टेबल कुर्सी अस्त व्यस्त मिलते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल में वीडियो को लेकर हड़कंप मच गया. वहीं वीडियो वायरल होने की जानकारी जब उज्जैन के जिला शिक्षा विभाग के पास पहुंची, तो शिक्षा विभाग के एडीपीस गिरीश तिवारी ने जांच के आदेश देते हुए वीडियो को वायरल करने वाले पर कार्रवाई की बात कही है.

उज्जैन स्कूल में भूत की अफवाह

उज्जैन। जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में शरारती बच्चों द्वारा स्कूल का ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के कई छात्र भूत के डर के साए में स्कूल आ रहे हैं, तो वहीं अभिभावक भी टेंशन में हैं. वीडियो वायरल होने की खबर मिलते ही स्कूल प्रशासन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि "यह सब अफवाह है. किसी ने शरारत की है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने इस पर मामले में जांच के आदेश भी दे दिए हैं और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

स्कूल में भूत को लेकर वीडियो वायरल: उज्जैन के थाना निलंगा क्षेत्र में शास्त्री नगर के सामने उत्कृष्ट महाविद्यालय है. यहां स्कूल में कुछ शरारती छात्रों द्वारा पिछले दिनों एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. जिसमें बताया गया कि इस स्कूल में भूत का साया है. यहां पर टेबल कुर्सी रोजाना बदल जाती है. बॉर्डर पर कुछ ना कुछ लिखा रहता है. इसको लेकर अब छात्रों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं अभिभावक भी टेंशन में हैं, लेकिन स्कूल प्रशासन ने ऐसी कोई भी बात होने से साफ इनकार कर दिया है.

यहां पढ़ें...

वीडियो में स्कूल को रात में बताया भूतों का अड्डा: दरअसल, सोशल मीडिया पर उत्कृष्ट महाविद्यालय स्कूल का वीडियो पोस्ट कर दिया गया है. वीडियो में स्कूल में भूत के साये को लेकर डरावनी आवाज में वीडियो एडिड कर भूत-प्रेत की बात कही गई है. वहीं सोशल मीडिया पर उत्कृष्ट महाविद्यालय स्कूल का वीडियो और फोटो का उपयोग कर उसमें वॉइस ओवर कर दिया गया और वीडियो में कहा गया की एक स्कूल जो की दिन में तो स्कूल रहता है, लेकिन रात में यह भूतों का अड्डा बन जाता है. सुबह स्कूल खुलता है तो टेबल कुर्सी अस्त व्यस्त मिलते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल में वीडियो को लेकर हड़कंप मच गया. वहीं वीडियो वायरल होने की जानकारी जब उज्जैन के जिला शिक्षा विभाग के पास पहुंची, तो शिक्षा विभाग के एडीपीस गिरीश तिवारी ने जांच के आदेश देते हुए वीडियो को वायरल करने वाले पर कार्रवाई की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.