उज्जैन। नए संभागायुक्त संदीप यादव ने पदभार ग्रहण करने से पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए. उसके बाद कोठी पैलेस में पदभार ग्रहण किया. राज्य सरकार ने 8 आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना कर दी थी. सामान्य प्रसाशन विभाग ने बुधवार देर शाम आदेश जारी किए थे जिसके मुताबिक मप्र कृषि उपज मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक संदीप यादव को उज्जैन संभाग का कमिश्नर बनाया गया है.
संदीप यादव 2000 बैच के आईएएस अधिकारी है. जिन्हें उज्जैन संभाग के संभागयुक्त का पदभार मिला है. इस के पूर्व संदीप यादव प्रबंधन कृषि विपणन बोर्ड सह आयुक्त मंडी के पद पर कार्यरत थे. संदीप यादव ने कार्यभार ग्रहण करने के पहले अपनी पत्नी के साथ बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे. जहां महाकाल की पूजा अर्चन की.