ETV Bharat / state

अवैध शराब के मामले में नागदा की महिला आरक्षक शर्मिष्ठा शुक्ला निलंबित - नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर

थाना नागदा में पदस्थ महिला आरक्षक शर्मिष्ठा शुक्ला पर रविवार को गाज गिरी है. अवैध शराब विक्रय के एक मामले में शर्मिष्ठा की कथित संदिग्ध भूमिका पर एसपी सचिन अतुलकर ने उसे निलंबित कर दिया.

Nagda's female constable Sharmishtha Shukla suspended in case of illegal liquor
अवैध शराब के मामले में नागदा की महिला आरक्षक शर्मिष्ठा शुक्ला निलंबित
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 6:48 PM IST

उज्जैन। थाना नागदा में पदस्थ महिला आरक्षक शर्मिष्ठा शुक्ला पर रविवार को गाज गिरी है. अवैध शराब विक्रय के एक मामले में शर्मिष्ठा की कथित संदिग्ध भूमिका पर एसपी सचिन अतुलकर ने उसे निलंबित कर दिया. नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर ने बताया रविवार अलसुबह एक वाहन से पुलिस ने अवैध शराब को जप्त किया था.

इस मामले में शर्मिष्ठा की भूमिका को संदिग्ध पाई गई थी. जिस पर रविवार सुबह उन्हे निलंबित कर दिया गया है. एसपी के मुताबिक संस्पेड के बाद महिला आरक्षक ने उज्जैन में आमद दे दी है.

उज्जैन। थाना नागदा में पदस्थ महिला आरक्षक शर्मिष्ठा शुक्ला पर रविवार को गाज गिरी है. अवैध शराब विक्रय के एक मामले में शर्मिष्ठा की कथित संदिग्ध भूमिका पर एसपी सचिन अतुलकर ने उसे निलंबित कर दिया. नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर ने बताया रविवार अलसुबह एक वाहन से पुलिस ने अवैध शराब को जप्त किया था.

इस मामले में शर्मिष्ठा की भूमिका को संदिग्ध पाई गई थी. जिस पर रविवार सुबह उन्हे निलंबित कर दिया गया है. एसपी के मुताबिक संस्पेड के बाद महिला आरक्षक ने उज्जैन में आमद दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.