ETV Bharat / state

Nag Panchami 2023: उज्जैन में नाग पंचमी पर खुले नागचंद्रेश्वर मंदिर के कपाट, सोमवार रात 12 बजे तक भक्त कर सकेंगे दर्शन - Nagchandreshwar temple door open on Nag Panchami

उज्जैन महाकाल मंदिर के तीसरे माले पर विराजमान भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के मंदिर के पट रविवार को रात 12 बजे से खोल दिए गये हैं. नाग पंचमी पर हर साल श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट खोले जाते हैं और सोमवार रात 12 बजे इसे फिर एक साल के लिए बंद कर दिया जाता है.

Nag Panchami 2023
उज्जैन में नाग पंचमी पर खुले नागचंद्रेश्वर मंदिर के कपाट
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 8:08 AM IST

Updated : Aug 21, 2023, 10:34 AM IST

नाग पंचमी पर खुले नागचंद्रेश्वर मंदिर के कपाट

उज्जैन। सावन के सातवें सोमवार को बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हल जानने निकलेंगे, वहीं आज 21 अगस्त को नाग पंचमी के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य शिखर के तीसरे खंड पर स्थित भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर के मंदिर के पट रविवार को रात 12 बजे से खोल दिए गये हैं. इस मौके पर सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के महंत की ओर से मध्य रात्रि में पूजन किया गया. प्रशासन द्वारा इस बार सामान्य श्रद्धालुओं को आधा घंटे में दर्शन कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. कारण है कि मंदिर में पहुंचने के लिए जो ब्रिज बना है उस ब्रिज से सहजता और शीघ्रता से दर्शन किये जा सकेंगे.

नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा: उज्जैन महाकाल मंदिर के तीसरे माले पर विराजमान हैं शिव जी का पूरा परिवार जो साल में एक बार भक्तों के लिए खुलता है. वर्ष में केवल एक बार 24 घंटे के लिए खुलने वाला नागचंद्रेश्वर का दरबार रविवार को रात 12 बजे बाद खोल दिया गया. महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी महाराज और कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर, महाकाल मंदिर प्रशासक, सहित तमाम लोगो ने पूजन अभिषेक किया. वही पूजन के बाद आम श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए नए फुट ओवरब्रिज से होकर मंदिर तक पहुंचने की व्यवस्था इस बार की गई है. उज्जैन जिला प्रशासन के अधिकारियों का मानना है कि नए ब्रिज के माध्यम से सामान्य श्रद्धालुओं को भी सहजता और शीघ्रता से दर्शन कराने में सुविधा मिलेगी. जिससे अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन का लाभ ले सकेंगे.

Nag Panchami 2023
नाग पंचमी पर मंदिर में भक्तों का तांता

ये भी पढ़ें:

श्रद्धालुओं के लिये दिशा निर्देश:

  1. श्रद्वालु अपने वाहन निर्धारित वाहन पार्किंग में ही खड़े करें.
  2. श्रद्धालु अपने साथ कीमती सामान लेकर न आयें.
  3. मोबाइल का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
  4. श्रद्धालु अपनी चरण पादुकाएं जूता स्टेण्ड पर उतारकर टोकन अवश्य प्राप्त करें, टोकन के पीछे जूता स्टेण्ड का पता लिखा गया हैं.
  5. दर्शन उपरांत सम्पूर्ण मार्ग पर लगे फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से उक्त पते पर पहुंचकर पुनः अपनी चरण पादुकाएं प्राप्त करें.
  6. श्रद्धालुओं के पेयजल हेतु सम्पूर्ण मार्ग पर निःशुल्क पानी की बॉटल की व्यवस्था की गई है, इसका उपयोग करें.
  7. श्रद्धालु के लिए सहायता केन्द्र एवं शौचालय स्थापित किए गए हैं, श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार उपयोग करें.
  8. श्रद्धालु जय श्री महाकाल अथवा बाबा महाकाल का के नाम का उच्चारण करते हुए कतारबद्ध होकर भगवान महाकाल के दर्शन करें.
  9. लड्डू प्रसाद की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है, श्रद्धालु कतारबद्ध होकर लड्डू प्रसाद काउण्टर से लड्डू प्रसाद प्राप्त करें
  10. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए श्रद्धालु टोल फ्री नंबर- 18002331008 पर 24×7 संपर्क कर सकते हैं.

नाग पंचमी पर खुले नागचंद्रेश्वर मंदिर के कपाट

उज्जैन। सावन के सातवें सोमवार को बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हल जानने निकलेंगे, वहीं आज 21 अगस्त को नाग पंचमी के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य शिखर के तीसरे खंड पर स्थित भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर के मंदिर के पट रविवार को रात 12 बजे से खोल दिए गये हैं. इस मौके पर सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के महंत की ओर से मध्य रात्रि में पूजन किया गया. प्रशासन द्वारा इस बार सामान्य श्रद्धालुओं को आधा घंटे में दर्शन कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. कारण है कि मंदिर में पहुंचने के लिए जो ब्रिज बना है उस ब्रिज से सहजता और शीघ्रता से दर्शन किये जा सकेंगे.

नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा: उज्जैन महाकाल मंदिर के तीसरे माले पर विराजमान हैं शिव जी का पूरा परिवार जो साल में एक बार भक्तों के लिए खुलता है. वर्ष में केवल एक बार 24 घंटे के लिए खुलने वाला नागचंद्रेश्वर का दरबार रविवार को रात 12 बजे बाद खोल दिया गया. महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी महाराज और कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर, महाकाल मंदिर प्रशासक, सहित तमाम लोगो ने पूजन अभिषेक किया. वही पूजन के बाद आम श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए नए फुट ओवरब्रिज से होकर मंदिर तक पहुंचने की व्यवस्था इस बार की गई है. उज्जैन जिला प्रशासन के अधिकारियों का मानना है कि नए ब्रिज के माध्यम से सामान्य श्रद्धालुओं को भी सहजता और शीघ्रता से दर्शन कराने में सुविधा मिलेगी. जिससे अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन का लाभ ले सकेंगे.

Nag Panchami 2023
नाग पंचमी पर मंदिर में भक्तों का तांता

ये भी पढ़ें:

श्रद्धालुओं के लिये दिशा निर्देश:

  1. श्रद्वालु अपने वाहन निर्धारित वाहन पार्किंग में ही खड़े करें.
  2. श्रद्धालु अपने साथ कीमती सामान लेकर न आयें.
  3. मोबाइल का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
  4. श्रद्धालु अपनी चरण पादुकाएं जूता स्टेण्ड पर उतारकर टोकन अवश्य प्राप्त करें, टोकन के पीछे जूता स्टेण्ड का पता लिखा गया हैं.
  5. दर्शन उपरांत सम्पूर्ण मार्ग पर लगे फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से उक्त पते पर पहुंचकर पुनः अपनी चरण पादुकाएं प्राप्त करें.
  6. श्रद्धालुओं के पेयजल हेतु सम्पूर्ण मार्ग पर निःशुल्क पानी की बॉटल की व्यवस्था की गई है, इसका उपयोग करें.
  7. श्रद्धालु के लिए सहायता केन्द्र एवं शौचालय स्थापित किए गए हैं, श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार उपयोग करें.
  8. श्रद्धालु जय श्री महाकाल अथवा बाबा महाकाल का के नाम का उच्चारण करते हुए कतारबद्ध होकर भगवान महाकाल के दर्शन करें.
  9. लड्डू प्रसाद की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है, श्रद्धालु कतारबद्ध होकर लड्डू प्रसाद काउण्टर से लड्डू प्रसाद प्राप्त करें
  10. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए श्रद्धालु टोल फ्री नंबर- 18002331008 पर 24×7 संपर्क कर सकते हैं.
Last Updated : Aug 21, 2023, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.