उज्जैन। जिले के उन्हेल थाना परिसर में नागदा SDM आर पी वर्मा, CSP मनोज रत्नाकर सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में रमजान के त्योहार को लेकर मुस्लिम समाज की बैठक हुई. बैठक में रमजान त्योहार को लेकर अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि मस्जिद में केवल दो ही लोग इबादत कर सकेंगे. समाज के लोगों को घर में रहकर नमाज करने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस नहीं हार्ट अटैक से हुई थी TI देवेंद्र चंद्रवंशी की मौतः डॉक्टर
प्रशासन खाद्य सामग्री और फल की व्यवस्था के लिए व्यापारियों से चर्चा करेगी. जिससे जरुरी सामान खरीदने में कहीं पर भीड़ जमा ना हो. बैठक में प्रमुख रूप से शहर के काजी मुख्तार फारुकी, वकील कुरेशी जफर सहित आसपास के गांव मालीखेड़ी, करनावद, पिपलिया, और पासलोद के मस्जिदों के व्यवस्थापक भी मौजूद थे.