ETV Bharat / state

ननकाना साहेब हमले के विरोध में मुस्लिम समाज, दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Jan 9, 2020, 7:21 PM IST

पाकिस्तान के ननकाना साहेब गुरुद्वारे में हुए हमले के विरोध में सिख समाज के साथ- साथ अब मुस्लिम समाज भी उतर आया है. उज्जैन में दारुल ख्याजा और शहर काजी ने इस हमले की निंदा की है.

Nankana Saheb opposes attack
ननकाना साहेब हमले का विरोध

उज्जैन। पाकिस्तान में ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर हुए हमले के विरोध में सिख समाज के साथ- साथ अब मुस्लिम समाज के लोगों ने भी आवाज उठाई है. उज्जैन में दारुल ख्याजा और शहर काजी खलुकुरेहमान ने हमले की निंदा करते हुए घटना में शामिल लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की, साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध जताया.

ननकाना साहेब हमले के विरोध में ऊतरा उज्जैन का मुस्लिम समाज

उज्जैन तराना के विधायक समेत मुस्लिम और सिख समाज के लोगों ने कलेक्टर शशांक मिश्र को ज्ञापन सौंपा. उज्जैन शहर काजी और मजलिस इत्तेहादे उन्नत यूनिट उज्जैन ने पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की निंदा की.

उज्जैन शहर काजी खलुकुरेहमान का बयान

'मुस्लिम समुदाय ने सिख समाज को भरोसा दिलाया है, कि अच्छे और बुरे वक्त में मुस्लिम समाज आपके साथ में कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा रहेगा. जो दोनों समाजों के खिलाफ साजिश कर रहे हैं, वो कभी कामयाब नहीं होंगे. भारत में सभी समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर रह रहे हैं और यही भारत की सबसे बड़ी ताकत है'.

उज्जैन। पाकिस्तान में ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर हुए हमले के विरोध में सिख समाज के साथ- साथ अब मुस्लिम समाज के लोगों ने भी आवाज उठाई है. उज्जैन में दारुल ख्याजा और शहर काजी खलुकुरेहमान ने हमले की निंदा करते हुए घटना में शामिल लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की, साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध जताया.

ननकाना साहेब हमले के विरोध में ऊतरा उज्जैन का मुस्लिम समाज

उज्जैन तराना के विधायक समेत मुस्लिम और सिख समाज के लोगों ने कलेक्टर शशांक मिश्र को ज्ञापन सौंपा. उज्जैन शहर काजी और मजलिस इत्तेहादे उन्नत यूनिट उज्जैन ने पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की निंदा की.

उज्जैन शहर काजी खलुकुरेहमान का बयान

'मुस्लिम समुदाय ने सिख समाज को भरोसा दिलाया है, कि अच्छे और बुरे वक्त में मुस्लिम समाज आपके साथ में कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा रहेगा. जो दोनों समाजों के खिलाफ साजिश कर रहे हैं, वो कभी कामयाब नहीं होंगे. भारत में सभी समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर रह रहे हैं और यही भारत की सबसे बड़ी ताकत है'.

Intro:उज्जैन पाकिस्तान में हुई गुरुद्वारे में हमले के विरोध में सिख समाज के साथ अब मुस्लिम समाज भी शामिल हो गया है | Body:उज्जैन पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हुवे हमले पर भारत में भी सिख समाज में काफी आक्रोश देखा जा रहा था | जिसको लेकर पुरे देश में सिख समाज में आक्रोश था | उज्जैन में दारुल ख्याजा और उज्जैन के शहर काजी ने निंदा करते हुवे घटना में शामिल लोगो पर कार्यवाही के लिए उज्जैन कलेक्टर को ज्ञापन सौपा |

Conclusion:उज्जैन पाकिस्तान में हुई गुरुद्वारे में हमले के विरोध में सिख समाज के साथ अब मुस्लिम समाज भी शामिल हो गया है | उज्जैन तराना के विधायक, मुसलिम समाज और सिख समाज के लोगो ने कलेकटर शशांक मिश्र को गंगा जमुना तहजीब को कायम रखने के लिए ज्ञापन सोपा | उज्जैन शहर काजी खलुकुरेहमान और मंजलिस इतहादे उन्न्मत यूनिट उज्जैन ने पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हमले की निंदा की | वही पाकिस्तान की सरकार से मांग की है की इस घटना में जो लोग भी शामिल है उन लोगो पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये और इस तरह की घटना दुबारा न हो इस पर विचार किया जाए | उज्जैन के मुस्लिन समाज के शहर काजी खलुकुरेहमान ने कहा की मुस्लिम समुदाय की तरफ सिख समज को भरोसा दिलाया हे की अच्छे और बुरे वक्त में मुस्लिम समाज आपके साथ में कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े रहेगा | जो दोनों समाजो के खिलाफ साजिश कर रहे हे वो कभी कामयाब नहीं होंगे | भारत में सभी समुदाय के लोग आपस में मिलजुलकर रह रहे है और यही भारत की सबसे बड़ी ताकत है |

बाइट--- खलुकुरेहमान शहर काजी
बाइट--- सुरेंद्र अरोरा अध्यक्ष सिख समाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.