ETV Bharat / state

Ujjain Student kidnapping : आर्मी की तैयारी कर रहे छात्र का अपहरण, पुलिस को मामला लग रहा संदिग्ध, जांच जारी - उज्जैन छात्र का अपहरण

उज्जैन में 19 वर्षीय छात्र के अपहरण की थाना माधवनगर में जैसे ही शिकायत दर्ज हुई तो हर कोई हैरान रह गया. पुलिस को छात्र के परिजनों से शिकायत मिली कि उनके फ़ोन पर संदेश आया कि (Threatening message to family) वे अपना लड़का ले जाएं और 50 हजार रुपये दे जाएं. मांग पूरी नहीं होने पर लड़के को मार देंगे. धमकी भरा संदेश देखकर परिजन पुलिस के पास पहुंचे. कथित तौर पर अपहृत छात्र को मोबाइल पर गेमिंग की लत है. इसलिए पुलिस को लगता है इसमें कोई साजिश है. (Ujjain Student kidnapping) (Suspecting Ujjain police) (Case investigation continues)

Ujjain Student kidnapping
आर्मी की तैयारी कर छात्र का अपहरण
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 1:04 PM IST

उज्जैन। थाना प्रभारी मनीष लोधा ने इस घटना को लेकर साजिश का शक जताया है और कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मामले में जांच जारी हैं. क्योंकि जिससे कॉलिंग आई है वो युवक का ही हैबर कॉलिंग लैपटॉप में एक डिवाइस है. कॉलिंग मोबाइल से नहीं की गई. इसलिए ट्रेस करने में समय लग रहा है.

धमकीभरा मैसेज आया : उज्जैन से करीब 35 किमी दूर तराना तहसील के ग्राम नांदेड़ निवासी परिवार का 19 वर्षीय नितेश शहर के शासकीय माधव कॉलेज में बीए फायनल का छात्र है. वह यहां रहकर आर्मी की तैयारी भी कर रहा है. 12 अक्टूबर से वह घर नहीं लौटा. वह MP ऑनलाइन जाने का कहकर गया था. शुक्रवार को उसके छोटे भाई विकास के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का मैसेज आया कि नितेश का अपहरण कर लिया गया है. उसके नंबर पर 50 हजार रुपए डालों नहीं तो उसे मार देंगे.

Ujjain Student kidnapping
आर्मी की तैयारी कर छात्र का अपहरण

Indore Kidnapp: कुख्यात अपहरणकर्ता गिरफ्तार, कार और हथियार बरामद, जाने किसका किया था अपहरण

युवक को गेमिंग की लत : मैसेज मिलते ही परिवार ने रुपए डाल दिए, लेकिन नितेश नहीं आया. फिरौती के लिए अपहरण का पता चलते ही पुलिस एक्शन में आ गई. सूत्रों के अनुसार गायब हुए नितेश को मोबाइल गेमिंग की लत है. इसी कारण उस पर उधारी बढ़ गई. पुलिस को शक है कि संभवत: गेमिंग के चक्कर में ही अपहरण की साजिश रची गई है. वहीं, परिजनों को डराने के लिए एक वीडियो भी भेजा गया है, जिसमें युवक के हाथ बंधे हैं.

(Ujjain Student kidnapping) (Suspecting Ujjain police) (Case investigation continues) (Threatening message to family)

उज्जैन। थाना प्रभारी मनीष लोधा ने इस घटना को लेकर साजिश का शक जताया है और कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मामले में जांच जारी हैं. क्योंकि जिससे कॉलिंग आई है वो युवक का ही हैबर कॉलिंग लैपटॉप में एक डिवाइस है. कॉलिंग मोबाइल से नहीं की गई. इसलिए ट्रेस करने में समय लग रहा है.

धमकीभरा मैसेज आया : उज्जैन से करीब 35 किमी दूर तराना तहसील के ग्राम नांदेड़ निवासी परिवार का 19 वर्षीय नितेश शहर के शासकीय माधव कॉलेज में बीए फायनल का छात्र है. वह यहां रहकर आर्मी की तैयारी भी कर रहा है. 12 अक्टूबर से वह घर नहीं लौटा. वह MP ऑनलाइन जाने का कहकर गया था. शुक्रवार को उसके छोटे भाई विकास के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का मैसेज आया कि नितेश का अपहरण कर लिया गया है. उसके नंबर पर 50 हजार रुपए डालों नहीं तो उसे मार देंगे.

Ujjain Student kidnapping
आर्मी की तैयारी कर छात्र का अपहरण

Indore Kidnapp: कुख्यात अपहरणकर्ता गिरफ्तार, कार और हथियार बरामद, जाने किसका किया था अपहरण

युवक को गेमिंग की लत : मैसेज मिलते ही परिवार ने रुपए डाल दिए, लेकिन नितेश नहीं आया. फिरौती के लिए अपहरण का पता चलते ही पुलिस एक्शन में आ गई. सूत्रों के अनुसार गायब हुए नितेश को मोबाइल गेमिंग की लत है. इसी कारण उस पर उधारी बढ़ गई. पुलिस को शक है कि संभवत: गेमिंग के चक्कर में ही अपहरण की साजिश रची गई है. वहीं, परिजनों को डराने के लिए एक वीडियो भी भेजा गया है, जिसमें युवक के हाथ बंधे हैं.

(Ujjain Student kidnapping) (Suspecting Ujjain police) (Case investigation continues) (Threatening message to family)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.